ताड़ से गिरे, खजूर पर अटके: कुवैत का पाकिस्तान ने भारी भरकम बकाया चुकाया, तो दूसरी मुश्किल में धराया

शहबाज शरीफ कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने मंगलवार को कुवैत से डीजल खरीद के बकाए के भुगतान के लिए 27 अरब रुपये के पूरक अनुदान को मंजूरी दी है। इस पर IMF की नजरें टेढ़ी हो सकती हैं।
नई दिल्ली। नकदी संकट से बेजार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय जगत में अपनी साख बचाने और डिफॉल्टर होने से खुद को बचाने के लिए भले ही कुवैत का डीजल खरीद बकाया चुकाने का फैसला किया हो लेकिन भारी भरकम कर्जे की अदायगी के फैसले के साथ ही वह दूसरी मुश्किलों में घिरता नजर आ रहा है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पाकिस्तान ने मंगलवार को कुवैत को डीजल खरीद भुगतान के कारण होने वाले डिफॉल्ट को टालने के लिए 27 अरब रुपये के पूरक अनुदान को मंजूरी दी है। यह एक ऐसा कदम जो उस के लिए नई मुश्किलें पैदा कर सकता है क्योंकि देश के कुल खर्च को सहमत सीमा के भीतर रखने के प्रयास का वादा उसने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) किया है। संभव है कि इस खर्चे से IMF की नजरें टेढ़ी हो सकती हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
पाकिस्तान के अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने मंगलवार को कुवैत से डीजल खरीद के बकाए के भुगतान के लिए 27 अरब रुपये के पूरक अनुदान को मंजूरी दी है। इसके अलावा, गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में गेहूं की कमी को आंशिक रूप से दूर करने के लिए 2.9 अरब रुपये की खरीद योजना को भी अतिरिक्त मंजूरी दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कैबिनेट निकाय के दो फैसले अत्यधिक आर्थिक कठिनाइयों को दर्शाते हैं। एक तरफ सरकार को डिफ़ॉल्ट होने से बचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ इस कदम से दूसरी परेशानियां पैदा हो रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
हाल ही में कमजोर आर्थिक समुदाय को पेट्रोलियम राहत सब्सिडी देने और गेहूं के आटे की खरीद पर सब्सिडी देने के फैसले पर आईएमएफ ने सरकार से जवाब-तलब किया है। इससे आईएमएफ से मिलने वाली नौवीं किश्त पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
बता दें कि पिछले सात सालों में पाकिस्तान का चालू खाता घाटा बढ़कर 74.5 अरब डॉलर तक जा पहुंचा है। अखबार 'डॉन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "FY16 से FY22 तक के सात वर्षों में पाकिस्तान का संचयी चालू खाता घाटा 74.5 बिलियन डॉलर हो चुका है, जबकि स्टेट बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार इस अवधि के दौरान 3.6 अरब डॉलर तक गिरकर आ चुका है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इसका मतलब है कि पाकिस्तान को 70.9 अरब डॉलर की जरूरत है और उसने इस जरूरत को पूरा करने के लिए 65 अरब डॉलर उधार लिए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी निवेश ने मुश्किल से बाहरी घाटे को पूरा किया, इसलिए सरकार सिर्फ उधार लेती रही। चूंकि विदेशी लेनदार उधार देना जारी रखने के लिए अनिच्छुक हैं, इसलिए पाकिस्तान का बाहरी क्षेत्र अब अस्थिर हो गया है और उस पर डिफॉल्टर होने का खतरा मंडरा गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप