AI की मदद से दोस्त का चेहरा लगा लिया और उड़ाए 5 करोड़ रुपये, अनोखा तरीका स्कैम का

 
ai face

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से स्कैम का अजीब मामला पड़ोसी देश चीन से सामने आया है। यहां स्कैमर ने विक्टिम के दोस्त का चेहरा इस्तेमाल करते हुए उससे बड़ी रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली।

 

नई दिल्ली। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) इन दिनों खूब चर्चा में है और आम इंटरनेट यूजर्स को इसका ऐक्सेस आसानी से मिल रहा है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से कुछ लोगों की जिंदगी आसान हुई है तो वहीं स्कैमर्स या अटैकर्स भी इसका गलत इस्तेमाल करने में पीछे नहीं हैं। AI के जरिए डीपफेक वीडियोज और तस्वीरें बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अब एक स्कैमर ने चेहरा चुराते हुए इंटरनेट यूजर को करोड़ों रुपये की चपत लगा दी है। स्कैमर ने ऐसा करने के लिए विक्टिम के दोस्त का चेहरा इस्तेमाल किया। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

डीपफेक ऐसे फोटोज और वीडियोज को कहते हैं, जिनकी मदद से इंटरनेट पर झूठ या अफवाहें फैलाई जाती हैं और जिनका असली वीडियो या तस्वीर से कोई लेना-देना नहीं होता। एडवांस्ड डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से किसी का चेहरा और यहां तक कि आवाज भी ऐसे वीडियो में इस्तेमाल की जा सकती है, जिसका हिस्सा वह व्यक्ति कभी था ही नहीं। उदाहरण के लिए, अमेरिकी पूर्व-राष्ट्रपति बराक ओबामा ऐसे डीपफेक वीडियोज में डांस करते और मजाकिया गाने गाते दिखाए जा सकते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

दोस्त बनकर किया करोड़ों रुपये का स्कैम
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि उत्तरी चीन में एक स्कैमर ने बेहद एडवांस्ड डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से विक्टिम के दोस्त का चेहरा कॉपी कर लिया और उससे अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए। इस स्कैमर ने AI आधारित फेस-स्वापिंग टेक्नोलॉजी की मदद ली और विक्टिम का करीबी दोस्त बनकर बात की। साफ है कि विक्टिम ने अपने दोस्त का चेहरा देखकर यकीन कर लिया कि उसे पैसों की जरूरत है और पूरी कहानी को सच मानते हुए बड़ी रकम ट्रांसफर भी कर दी। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

वीडियो कॉल पर मांगी थी बड़ी रकम 
बाओतोऊ शहर की पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फ्रॉड करने वाले ने विक्टम का दोस्त बनकर उसे वीडियो कॉल की और जल्द से जल्द 43 लाख युआन (करीब 5 करोड़ रुपये) उसके अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहे। विक्टिम को लगा कि उसके दोस्त को अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई है और उसे परेशान देखकर पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब दोस्त ने ऐसे किसी भी मनी ट्रांसफर से इनकार किया तो विक्टिम को स्कैम के बारे में भनक लगी। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पैसे वापस करवाने की कोशिश में पुलिस
पुलिस ने बताया कि ट्रांसफर करवाई गई बड़ी रकम में से बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया गया है और बाकी की वापसी की कोशिश की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश जारी है कि विक्टिम को कहां से वीडियो कॉल किया गया था। बता दें, खासकर चीन में इस तरह के स्कैम बढ़े हैं और AI की मदद से ठगी तेज हो गई है। आने वाले दिनों में भारत को भी ऐसे खतरों और स्कैम्स से निपटने के लिए तैयार रहना होगा और एक इंटरनेट यूजर के तौर पर आपको भी सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web