सीरिया की राजधानी दमिश्क में धमाका, इजरायल ने मिसाइल दागी, 15 की अब तक मौत, कई घायल

सीरियाई राज्य मीडिया ने रविवार की सुबह दमिश्क में 'आवासीय' इमारतों पर एक इजरायली मिसाइल हमले की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क पर इजरायली हमले में नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हुई है। यह हमला दमिश्क की एक रिहायशी इमारत पर हुआ है।
नई दिल्ली। सीरियाई राज्य मीडिया ने रविवार की सुबह दमिश्क में 'आवासीय' इमारतों पर एक इजरायली मिसाइल हमले की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क पर इजरायली हमले में नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हुई है। यह हमला दमिश्क की एक रिहायशी इमारत पर हुआ है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह हमले रविवार अलसुबह हुआ। रिपोर्ट्स का दावा है कि इजरायल की मिसाइलों ने दमिश्क के रिहाइशी इलाके को निशाना बनाया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
शुक्रवार को भी हुआ था हमला
इससे पहले सीरिया में शुक्रवार को एक और हमला हुआ था जिसमें कि करीब 53 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया। सीरियाई स्टेट मीडिया ने बताया कि ये बीते एक साल में जिहादियों द्वारा किया गया सबसे घातक हमला है।
15 people killed, including civilians, in Israeli strike on Damascus that struck a residential building, reports AFP News Agency quoting Syrian Observatory for human rights
— ANI (@ANI) February 18, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
46 नागरिक और 7 सैनिकों की गई जान
स्टेट टीवी के मुताबिक होम्स के पूर्व रेगिस्तान में अल-सोखना शहर के साउथ-वेस्ट में ISIS के आतंकवादियों के हमले में 53 लोगों की मौत हो गई। पालमायरा अस्पताल के निदेशक वालिद ऑडी ने कहा कि मारे गए लोगों में 46 नागरिक और सात सैनिक थे। वालिद ऑडी ने सरकार समर्थक रेडियो स्टेशन को बताया कि दर्जनों लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद शवों को अस्पताल लाया गया था। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी शुक्रवार को हमले की सूचना दी थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप