टॉयलेट की वजह से करानी पड़ी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 2 घंटे में लौटी 8 घंटे की फ्लाइट

 
austrian airway

ऑस्ट्रियन एयरलाइंस के एक विमान को अनोखी समस्या के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दरअसल विमान में आठ में से पांच टॉयलेट टूट जाने के चलते ऐसा करना पड़ा। इसमें कम से कम 300 लोग सवार थे। 8 घंटे की इस फ्लाइट को दो घंटे के अंदर वापस लैंड कराना पड़ा।

 

नई दिल्ली। एक विमान को वियना से न्यूयॉर्क की उड़ान में दो घंटे में वापस लौटना पड़ा। ऑस्ट्रियन एयरलाइंस के इस विमान में  आठ में से पांच टॉयलेट टूट जाने के चलते ऐसा करना पड़ा। सोमवार की बोइंग 777 उड़ान में करीब 300 लोग सवार थे, जो आठ घंटे तक चलने वाली थी। लेकिन इसे दो घंटे में ही वापस लौटना पड़ा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पांच टॉयलेट्स में दिक्कत
एयरलाइन की एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एएफपी को बताया कि तकनीकी समस्या के कारण 5 टॉयलेट में ठीक से फ्लश नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद चालक दल ने मुड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा- उनकी जानकारी में, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस की उड़ान में ऐसी समस्या पहले नहीं आई थी। प्रवक्ता ने कहा कि विमान को अब ठीक कर लिया गया है और सेवा में वापस आ गया है। इस पूरी घटना के चलते यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट बुक की गई। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बीच हवा में खराब हुआ विमान का इंजन
बता दें कि पहले भी कई कारणों से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती रही है। बीते जनवरी की बात करें तो इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में सवार होकर जा रहे 100 यात्रियों की सांसे तब अटक गईं, जब उन्हें पता चला कि उनके विमान का इंजन बीच हवा में ही खराब हो गया है। इस फ्लाइट को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट पर उतारा जाना था। अचानक आई इस इमरजेंसी के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट मैसेज भेज दिया गया। एंबुलेंस के साथ-साथ सभी इमरजेंसी सर्विस वहां पहुंच गई। हालांकि, आखिर में फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा लिया गया। फ्लाइट क्वांटास एयरलाइंस की थी, जिसका नंबर QF144 था।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

तैनात किए गए दमकल, पुलिस और एंबुलेंस
क्वांटास एयरलाइंस की फ्लाइट ने 18 जनवरी दोपहर करीब 3.30 बजे (ऑस्ट्रेलिया का समय) सिडनी हवाईअड्डे पर लैंडिंग की। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि कि फ्लाइट के सिडनी एयरपोर्ट पहुंचने के 1 घंटे पहले पायलट ने इंजन में समस्या का अनुभव किया। विमान के उतरने से पहले ही हवाईअड्डे पर आपातकालीन कर्मचारी तैनात कर दिए गए थे। एहतियात के तौर पर दमकल, पुलिस और एंबुलेंस कर्मी भी मौजूद थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web