अब फिलीपींस में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता के झटके

 
philippines earthquake

Philippines Earthquake भूकंप के बाद सीरिया और तुर्किये में लाखों लोग अस्थाई शिविरों में रह रहे हैं और उन्हें मानवीय सहायता की भी कमी महसूस

 

मनीला। Philippines Earthquake : फिलीपींस के मस्बाते क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। US जियोलॉजिकल सर्वे ने जानकारी दी है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 नापी गई है। इस भूकंप से नुकसान या हताहतों की कोई जानकारी नहीं मिली है औ न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

तुर्किये में अब तक 41000 की मौत
इधर तुर्किये और सीरिया में भूकंप आने से मरने वालों की संख्या 41,000 को पार कर गई है। गौरतलब है कि दक्षिण-पूर्वी तुर्किये और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अभी तक हजारों लोगों की मौत हो गई। लाखों लोगों बेघर हो गए हैं। सैंकड़ो इमारतों के ढह जाने से अभी भी कई लोग मलबे से नहीं निकाले गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अभी तक जारी है बचाव कार्य
तुर्किए की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या 41,000 के पार हो गई है। तुर्किये और सीरिया में बचाव कार्य लगातार जारी है। बचाव कार्य में प्राकृतिक आपदा बाधा बन रही है। यहां लगातार बर्फबारी और भीषण ठंड का भी प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक लोग गिरे हुए मलबे के नीचे एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक जीवित रह सकते हैं, जो कई कारकों पर निर्भर करता है, जिसमें पानी और हवा, मौसम की स्थिति और उनकी सीमा तक पहुंच शामिल है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अस्थाई शिविरों में रहने को मजबूर हुए लोग
भूकंप के बाद सीरिया और तुर्किये में लाखों लोग अस्थाई शिविरों में रह रहे हैं और उन्हें मानवीय सहायता की भी कमी महसूस हो रही है। भूकंप के बाद कई लोग अपने घर खो चुके हैं और अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं। कहारनमारस में सैकड़ों महिलाओं को बचाया गया है और उन्हें एक स्थानीय स्टेडियम में अस्थाई तौर पर बसाया गया गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web