Dubai: दुबई में 56 मंजिला बिल्डिंग के सिर्फ 27 मीटर लंबे रनवे पर प्लेन लैंडिंग और टेकऑफ

नई दिल्ली। दुनिया के एक बेहतरीन एयर रेसिंग चैम्पियन ने दुबई के बुर्ज अल अरब होटल की छत पर बने हेलिपैड पर प्लेन लैंडिंग की। यह 7 स्टार होटल है। इतना ही नहीं, उन्होंने स्मॉल एयरक्राफ्ट को लैंड कराने के बाद वहीं से हैरतअंगेज टेकऑफ भी किया। पायलट ल्यूक सेपेला पोलैंड के रहने वाले हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
उन्होंने बुर्ज अल अरब जुमैरा होटल की छत पर बने हेलिपैड पर यह लैंडिंग की। इसका हेलिपैड किसी लॉन टेनिस के कोर्ट से भी छोटा है। दुनिया का सबसे छोटा कॉमर्शियल रनवे 400 मीटर का है और जिस रनवे पर ल्यूक ने अपना सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट लैंड कराया, वो महज 27 मीटर लंबा है। 39 साल के ल्यूक ने कहा, इस लैंडिंग से पहले मैंने 650 प्रैक्टिस सेशन किए। इसके बावजूद फाइनल लैंडिंग तीसरे अटैम्प्ट में कर पाया।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
ल्यूक ने कहा, सबसे बड़ा चैलेंज तो यह था कि इस लैंडिंग के लिए मुझे एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सिग्नल या कोई दूसरी फैसिलिटी नहीं मिली। ये फैसिलिटी तो हमें सिर्फ एयरपोर्ट पर मिलती है। आज तो हेलिपैड जैसे नजर ही नहीं आया, रेडियस भी बहुत कम था। मैंने अपनी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल किया और बिल्कुल सही जगह लैंडिंग की। इसके बाद टेकऑफ करना और भी रोमांचक था। इस मामले में खास बात यह है कि इस प्लेन को खास इसी स्टंट के लिए अमेरिकी इंजीनियर माइक पेटे ने डिजाइन किया था। फ्यूल टैंक आगे की बजाय पीछे लगाया गया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप