प्लास्टिक सर्जरी के बाद भी पकड़ा गया ड्रग स्मगलर, पुलिस से बचने को कभी कोरियाई तो कभी बना चीनी

नई दिल्ली। थाईलैंड पुलिस ने 3 महीने से फरार एक ड्रग डीलर को पकड़ लिया है। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा ली थी। इसके बाद वो कोरियन आदमी की तरह दिखने लगा था। इतना ही नहीं उसने अपना नाम भी बदल लिया था। बावजूद इसके पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 25 साल के सहाराट सवांगजेंग ने प्लास्टिक सर्जरी के बाद अपना नाम बदलकर सेओंग जिमिन रख लिया था। वो पिछले 3 महीने से पुलिस से बचकर भाग रहा था। पुलिस ने उसे बैंकॉक से अरेस्ट किया। गिरफ्तारी के दौरान वो कह रहा था, मैं थाईलैंड में रहकर बोर हो गया हूं, साउथ कोरिया जाकर नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता हूं। गिरफ्तारी के बाद उसे अफसोस है कि वो नई जिंदगी शुरू नहीं कर पाएगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सहाराट सवांगजेंग को ड्रग्स खरीदने-बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हमने सहाराट से ड्रग्स खरीदने वाले लोगों को ट्रेस किया। ट्रेसिंग के जरिए हम आरोपी को ट्रैक कर पाए। हमें पता चला की वो बैंकॉक में है। हमने फौरन टीम भेजकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा, सहाराट बड़ा ड्रग तस्कर है। वो यूरोप खासतैर पर नीदरलैंड्स से ड्रग्स खरीदता था और थाईलैंड में बेचता था। हमें शक है कि इस काम के लिए वो अन्य लोगों से मदद लेता था। हम पता लगा रहे हैं कि इस काम में और कौन कौन शामिल था।
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!
पुलिस ने कहा, पूछताछ के दौरान आरोपी ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूली है। उसने बताया कि वो डार्क वेब के जरिए क्रिप्टोकरेंसी देकर ड्रग्स खरीदता था। क्रिमिनल डार्क वेब के जरिए ऑनलाइन ड्रग तलाश करने वालों की लिस्ट तैयार करते हैं। संपर्क होने के बाद डील फाइनल होती है। यहां पेमेंट बिटकॉइन में होता है। वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले भी 3 बार गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ऑफिसर ने कहा, एक बार उसे मार-पीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब भी उसके पास से 2 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी। लेकिन वो किसी तरह भाग निकला था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप