'मई में प्रलय आएगा, जान जाएगी हजारों लोगों की!' अजीबोगरीब दावा खुद को समय यात्री बताने वाले शख्स का 

 
time travle

ईनो एलैरिक (Eno Alaric) नाम के व्यक्ति को सोशल मीडिया पर लोग @theradianttimetraveller के नाम से भी जानते हैं। शख्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर वीडियोज पोस्ट कर अजीबोगरीब दावे करता है। हाल ही में उसने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अगले महीने, यानी मई के महीने (Disaster will come in May) को लेकर भी एक चौंकाने वाला दावा किया गया है।

 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अक्सर लोग ऐसे-ऐसे दावे करने लग जाते हैं जो सुनने में बड़े ही विचित्र लगते हैं और वास्तविकता से परे होते हैं, पर वो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि कभी-कभी लोगों को उनपर यकीन हो जाता है और वो उससे डरने भी लगते हैं। इन दिनों एक व्यक्ति (Timer traverller claim disaster to come in May) का एक दावा भी चर्चा में है। पर उसपर कितना यकीन करना है, ये आप पर निर्भर करता है क्योंकि इंटरनेट पर बताई जाने वाली हर चीज सच नहीं होती है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ईनो एलैरिक (Eno Alaric) नाम के व्यक्ति को सोशल मीडिया पर लोग @theradianttimetraveller के नाम से भी जानते हैं। शख्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर वीडियोज पोस्ट कर अजीबोगरीब दावे करता है। रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में उसने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अगले महीने, यानी मई के महीने (Disaster will come in May) को लेकर भी एक चौंकाने वाला दावा किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

भविष्य से लौटे व्यक्ति का दावा
शख्स के इस दावे से पहले आपको ये बता दें कि वो खुद को समय यात्री बताता है। उसका कहना है कि वो साल 2671 से आया है, इसलिए उसे मालूम है कि भविष्य में क्या होने वाला है। इसी आधार पर वो कई अजीबोगरीब दावे करता रहता है। जिस दावे की हम बात कर रहे हैं वो मई के महीने से जुड़ी है। उसका कहना है कि अगले महीने प्रलय आएगा जिसमें हजारों लोगों की जान चली जाएगी। उसने कहा कि 15 मई को 750 फीट ऊंची सुनामी लहरें अमेरिका के पश्चिमी कोस्ट से टकराएंगी जो सैन फ्रांसिस्को को तबाह कर देंगी। इसके अलावा उसने कहा कि 30 मई को 150 यूएफओ लोगों को नजर आएंगे जो धरती पर कब्जा करने की फिराक में होंगे।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

जून के महीने को लेकर भी की भविष्यवाणी
इसके साथ ही उसने जून के महीने को भी लेकर भविष्यवाणी कर दी है। उसने कहा कि 12 जून को 9.5 तीव्रता का भूकंप आएगा जिसकी वजह से कैलिफोर्निया के सैन एंड्रियास में 8 किलोमीटर गहरी दरारें पड़ जाएंगी। इन दरारों से कई विलुप्त हो चुके जीव बाहर निकलेंगे जिसमें टाइटनोबोआ सांप होगा जो 75 फीट तक लंबा हो सकता है। उसने बताया कि 14 जून को धरती के 12 लोगों को सूरज से सुपरपावर्स मिलेंगी। वहीं 18 जून को 7 लोग अंतरिक्ष में बने वर्म होल की मदद से धरती पर आ गिरेंगे। ये दावे सुनकर बहुत से लोगों ने उसे ट्रोल भी किया और कई उसकी बातों पर यकीन करने लगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web