डोनाल्ड ट्रंप बैन हटने के बाद Facebook और You Tube पर लौटे, लिखा पहला पोस्ट

 
trump

दो साल से भी अधिक समय तक प्रतिबंध झेलने के बाद हाल ही में ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स बहाल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पर पहला पोस्ट लिखा है।

 

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटने के बाद वापस आ चुके हैं। दो साल से भी अधिक समय तक प्रतिबंध झेलने के बाद हाल ही में ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स बहाल हुए थे। अब उन्होंने फेसबुक पर पहला पोस्ट लिखा है। ट्रंप ने शुक्रवार देर शाम फेसबुक और यूट्यूब खातों पर अपनी पहली पोस्ट लिखी। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर जीतने के लिए डोनाल्ड ट्रंप पूरा जोर लगा रहे हैं। कुछ माह पहले ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल हुआ था।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कैपिटल हिल दंगे के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में प्रतिबंध लग गया था। अब क्योंकि दो साल से भी अधिक समय तक प्रतिबंध झेलने के बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने उन पर प्रतिबंध हटा दिया है तो वह पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गए हैं। अपनी पहली फेसबुक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा है- आई एम बैक। वहीं, यूट्यूब पर 12 सैकेंड की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए भी ट्रंप ने यही शब्द दोहराए हैं। यह वीडियो 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप का विजय भाषण है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

रिपब्लिकन पार्टी के तेज-तर्रार नेता 76 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप जो फिर से राष्ट्रपति पद के लिए रेस में शामिल हैं, के फेसबुक पर 34 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। 6 जनवरी, 2021 में कैपिटल हिल में विद्रोह के कुछ दिनों बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ट्रम्प को बैन कर दिया था।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

यह तब की बात है जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार से बौखलाए उनके समर्थकों ने कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था। दरअसल, ट्रंप ने हफ्तों तक झूठा दावा किया था कि राष्ट्रपति का पद उनसे चुराया गया था और बाद में दंगा भड़काने के लिए उन पर महाभियोग भी लगाया गया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web