धाकड़ डिस्काउंट 43 इंच स्मार्ट टीवी पर, फिर नहीं मिलेगा इतना सस्ता

 
led tv

Flipkart अपनी टीवी सेल में 43 इंच के Vu Premium TV पर 42% फ्लैट डिस्काउंट प्रदान कर रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा।

नई दिल्ली। घर में बड़ी स्क्रीन वाला टीवी हो तो एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना हो जाता है। फ्लिपकार्ट पर टेलिविजन्स पर सेल चल रही है जिसके तहत बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। अगर आप 43 इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरदीने का प्लान कर रहे हैं तो यहां से Vu Premium TV को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस टीवी पर 42 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी पर और क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, आइए जानते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

Vu Premium TV 43 inch Full HD LED Smart Android TV की कीमत और ऑफर्स: फ्लिपकार्ट पर इसे 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है। इसे 35,000 रुपये के बजाय 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस टीवी पर 42 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कुछ बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। टीवी को EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके तहत हर महीने 704 रुपये देकर टीवी घर लाया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

क्या हैं 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी के फीचर्स
इसके साथ 1 साल की डॉमेस्टिक वारंटी दी जा रही है। Vu Premium TV 43 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें फुल एचडी एलईडी स्क्रीन मौजूद है। यह स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी है। इसमें Netflix, Disney+Hotstar और Youtube ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। गूगल अस्सिटेंट और क्रोमकास्ट इन-बिल्ट है। इसका साउंड आउटपुट 24 वॉट का है। वहीं, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। 2 HDMI और 2 USB पोर्ट्स मौजूद हैं। इसमें साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो और DTS Virtual X मौजूद हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web