अब चीन और ब्रिटेन ताइवान पर आमने-सामने, ब्रिटिश सांसदों के दौरे पर भड़का ड्रैगन- क्यों?

 
briten

पिछले गुरुवार को ब्रिटेन सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि कोई भी मंत्री या अफसर अपने फोन में टिकटॉक ऐप नहीं रखेंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचानेवाला है।चीन इससे भी ब्रिटेन से खफा है।

नई दिल्ली। लंदन में चीनी दूतावास ने ब्रिटिश सांसदों की ताइवान यात्रा की निंदा की है और कहा है कि चीन के कड़े विरोध के बावजूद ब्रिटिश सांसद द्वीप का दौरा करने जा रहे हैं। उधर, ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि ब्रिटिश-ताइवानी सर्वदलीय संसदीय समूह के छह सांसदों का समूह सोमवार को ताइपे में राष्ट्रपति साई इंग-वेन से मुलाकात करेगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

दरअसल, चीन लोकतांत्रिक रूप से शासित ताइवान को अपना क्षेत्र मानता रहा है और इस दावे पर जोर देने के लिए चीन ताइवान पर सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक दबाव बनाता रहा है।

लंदन में चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है कि चीन के दृढ़ विरोध के बावजूद ब्रिटिश सांसदों का एक दल चीन के ताइवान क्षेत्र का दौरा करने पर जोर दे रहा है, जो निंदनीय है। बयान में कहा गया है कि यह यात्रा चीन के आंतरिक मामलों में गैरवाजिब दखल है, जिससे ताइवान की स्वतंत्रता के लिए काम कर रहे अलगाववादी ताकतों को गलत संकेत मिल सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

चीन की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए ताइवान लगातार विदेशी सांसदों की मेजबानी करता रहा है, जिसकी चीन नियमित रूप से निंदा करता रहा है। ताइवान की सरकार ने चीन की संप्रभुता के दावों को खारिज करते हुए कहा कि केवल ताइवान के लोग ही अपना भविष्य तय कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ब्रिटिश सांसदों के दल के ताइवान दौरे से पहले ब्रिटेन सरकार ने पिछले हफ्ते ही चीन के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को बैन किया है। चीन इस बात से भी ब्रिटेन से खफा है। पिछले गुरुवार को ब्रिटेन सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि कोई भी मंत्री या अफसर अपने फोन में टिकटॉक ऐप नहीं रखेंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाला है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web