'नोटबंदी' ने अब इस देश में मचाया हाहाकार, नए नोटों की कमी से बैकों में अफरा-तफरी

 
notebandi

लोग पुराने पैसों को नए से बदलने के लिए रात में ही उठकर बैकों की लाइनों में लग रहे हैं। लेकिन बहुत कम बैंक हैं जिनके पास नए नोट उपलब्ध हैं। इसके चलते कई बैकों में हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं।

 

अबुजा। पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। बैंकों में झगड़े, पुलिस गश्त और एटीएम पर लगी लंबी कतारें दर्शाती हैं कि देश में ताजा 'नोटबंदी' से हालात किस कदर बिगड़ चुके हैं। सरकार तनाव को कम करने के लिए हाथ-पांव मार रही है। देश के बैंकिंग क्षेत्र में उथल-पुथल है। वहीं लोग कैश हाथ में लेने को बेताब हैं। नाइजीरिया में ताजा उथल-पुथल 'नोटबंदी' (demonetisation) के चलते हुई है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

देश के बैंकिंग क्षेत्र में उथल-पुथल की चिंगारी सरकार के उस फैसले से भड़की थी, जिसमें लोगों से पुराने नोटों को नए नोटों से अदला-बदली करने को कहा गया। लोगों से कहा गया कि वे बैंकों में जाकर अपने पुराने नोट को नए नोट से बदल लें। दरअसल इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार और महंगाई को कम करना था जोकि दोनों ही सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं। लेकिन नए नायरा नोटों की कमी ने देशव्यापी संकट को जन्म दे दिया। नाइजीरिया की करेंसी यानी मुद्रा को नायरा (Naira) कहते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

नए नोटों की भारी किल्लत
लोग पुराने पैसों को नए से बदलने के लिए रात में ही उठकर बैकों की लाइनों में लग रहे हैं। लेकिन बहुत कम बैंक हैं जिनके पास नए नोट उपलब्ध हैं। इसके चलते कई बैकों में हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं। कई शहरवासियों का कहना है कि उनके पास पूरी तरह से कैश खत्म हो गया है और वे अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि वे अपनी कारों में तेल तक नहीं भरा सकते हैं क्योंकि नकदी की भारी कमी है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नाइजीरिया में अभी भी दूर की कौड़ी बना हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

ग्रामीण इलाकों में हालात बेहद खराब
सबसे ज्यादा हालत तो ग्रामीण इलाकों में खराब हैं जहां बैंकों की भारी कमी है। नाइजीरिया में व्यापक गरीबी है। घबराए हुए नाइजीरियाई लोगों को चिंता है कि उनके पास पहले से मौजूद पुराने नोट बेकार हो जाएंगे और उनकी बचत ऐसे ही बर्बाद हो जाएगी। पश्चिमी कवाड़ा राज्य में एक बस्ती पाटीगी में रहने वाले खाद्य विक्रेता फनमिलायो अकनबी ने कहा, “मैं एक साल में बैंक नहीं गया। मेरे पास भोजन खरीदने और बेचने के लिए घर पर थोड़े से पैसे हैं। मैं पुराने पैसे को दूर नहीं फेंकूंगा।”

नाइजीरियाई लोगों के पास अपने पुराने 1,000, 500 और 200 नायरा नोटों को बदलने के लिए शुक्रवार आखिरी दिन था। हालांकि नाइजीरिया के सुप्रीम कोर्ट ने इस डेडलाइन तो अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि जब बैंकों के पास पर्याप्त नए नोट हैं ही नहीं तो डेडलाइन कैसे पूरी हो सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

विदेशों से नोट छपा सकती है सेंट्रल बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ नाइजीरिया (CBN) बढ़ते दबाव के आगे झुक सकता है। लोकल मीडिया रिपोर्टों की मानें तो बैंक आने वाले दिनों में विदेशी ठेकेदारों को दोबारा डिजाइन किए गए 1,000, 500 और 200 नोटों की छपाई का कॉन्ट्रैक्ट दे सकती है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि नए नायरा नोटों की छपाई की जिम्मेदारी नाइजीरियन सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग पीएलसी के पास है लेकिन यह नए नोटों की मांग को पूरा नहीं कर पा रही है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

देश के दक्षिण-पश्चिम में कुछ वाणिज्यिक बैंकों ने हमले की चपेट में आने के बाद अपने दरवाजे बंद कर लिए हैं। इबादान के दक्षिण-पश्चिमी शहर में पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों और स्थानीय पुलिस के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य के राज्यपाल को 25 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले सभी प्रचार अभियान स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। नाइजीरिया के वाणिज्यिक केंद्र, लागोस में जेनिथ बैंक में एक बैंक टेलर एडा ओकाफ़ोर ने कहा कि उनके पर्यवेक्षक ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी थी, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने शहर में इसकी एक शाखा में तोड़फोड़ की थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web