सनकी तानाशाह किम जोंग फिर बौखलाया, सेना को कहा- परमाणु युद्ध की तैयारी करो

 
kim jong

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु युद्ध की धमकी दी है। तानाशाह ने अपनी युद्ध की तैयारियों के लिए आयोजित एक सैन्याभ्यास का भी मुआयना किया, जिसमें बैलेस्टिक मिसाइल का भी परीक्षण किया गया।

 

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया को परमाणु हमले की धमकी दी है।  किम ने दोनों देशों पर परमाणु संपत्ति और संयुक्त सैन्य अभ्यास का विस्तार करने का आरोप लगाया। केसीएनए के मुताबिक, किम ने देशवासियों से किसी भी समय परमाणु हमले के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है। किम का यह बयान ऐसे समय आया है जब वह दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके हैं।  ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’(केसीएनए) के मुताबिक,  किम जोंग ने युद्ध और परमाणु हमले की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से अभ्यास भी किया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

किया युद्धाभ्यास
केसीएनए ने कहा कि इस दौरान किसी भी संभावित परमाणु हमले को ध्यान में रखकर अभ्यास किया गया। 800 मीटर (0।5 मील) की ऊंचाई पर एक लक्ष्य को भेदने से पहले, एक मॉक न्यूक्लियर वारहेड से लैस बैलिस्टिक मिसाइल ने 800 किमी (497 मील) तक उड़ान भरी। यह सब किम जोंग की देखरेख में हुआ। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य सेना की वास्तविक युद्ध क्षमता में सुधार करना और किसी भी तत्कालिक और परमाणु हमले के जवाब देने के लिए अपनी क्षमताओं को परखना था।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

किम ने कहा- देंगे मुंहतोड़ जवाब
 केसीएनए ने किम के बयान के हवाले से कहा, 'मौजूदा परिदृश्य में दुश्मन देश डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) के खिलाफ आक्रामक रूख अपना रहे हैं। डीपीआरके को अपने परमाणु युद्ध प्रतिरोध को और मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता है।'  किम ने कहा, 'डीपीआरके के पास ऐसी परमाणु शक्ति है कि वह तत्परता के साथ दुश्मन की चालों और नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। हम किसी भी हालात से निपटेंगे और बिना किसी हिचकिचाहट के अपने महत्वपूर्ण मिशन को अंजाम देंगे।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

लगातार कर रहा है परीक्षण
केसीएनए की तस्वीरों से पता चला है कि किम ने फिर से अपनी छोटी बेटी के साथ इस युद्धाभ्यास में भाग लिया था और इस दौरान मिसाइल लॉन्च होने से पहले आग की लपटें उठ रही थीं। रविवार को ही दक्षिण कोरिया और जापान ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल परीक्षण किए हैं।  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web