3 साल बाद फिर कोरोना डरा रहा! 146 दिन बाद सबसे ज्यादा केस, बरतें ये 8 सावधानियां

देश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिलने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजों आंकड़ों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,500 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं, जो 146 दिन में सबसे ज्यादा हैं। एक दिन में 910 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में 8,601 सक्रिय केस हैं।
नई दिल्ली। देश में तीन साल बाद एक बार फिर कोरोनावायरस डराने लगा है। पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और तेजी से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ रही है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है और यह 1.33 फीसदी हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,590 नए मरीज मिले हैं। ये संख्या 146 दिनों में सबसे ज्यादा है। भारत में अब कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 8601 हो गई है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड पर आ गया है। मंत्रालय ने कोरोना को लेकर जॉइंट एडवाइजरी जारी की है। बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों को हाथ साफ रखने और सांस लेने में दिक्कत जैसी अन्य सावधानियों को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह निर्देश दिए हैं...
i) विशेष रूप से पहले से बीमार और बुजुर्गों को भीड़भाड़ और खराब हवा वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।
ii) स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में ड्यूटीरत डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स और अन्य कार्यों के साथ-साथ मरीज और उनके परिजन मास्क जरूर पहनें।
iii) भीड़भाड़ और बंद जगहों पर मास्क अवश्य पहनें।
iv) छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रुमाल/टिश्यू का इस्तेमाल किया जाए।
v) हाथों की स्वच्छता बनाए रखें। हाथों को बार-बार धोते रहें।
vi) सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
vii) टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए और लक्षणों होने पर जल्द जानकारी शेयर करें।
viii) सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर सावधानी बरतने की जरूरत है। मिलना-जुलना सीमित करना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
मंत्रालय का कहना है कि अस्पताल में दवाओं, बेड, आईसीयू बेड समेत अन्य तैयारियों का पुख्ता इंतजाम किया जाए। अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेना जरूरी होगा। चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा ऑक्सीजन, मौजूदा दिशानिर्देशों के साथ-साथ वैक्सीनेशन कवरेज पर मानव संसाधन पर ध्यान दिया जाए। इस संबंध में 10 और 11 अप्रैल को देशभर में मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है, जिसमें सभी जिलों से स्वास्थ्य सुविधाओं (सार्वजनिक और निजी दोनों) से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे। इससे पहले 27 मार्च (4:30 - 5:30 अपराह्न) को एक वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें मॉक-ड्रिल के बारे में राज्यों को पूरी जानकारी दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
दिल्ली में कोरोना के 152 नए केस आए
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 152 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमण की दर 6.66 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 4.95 प्रतिशत था और 117 केस दर्ज हुए थे। इससे पहले दिल्ली में पिछले अक्टूबर में तीन अंकों की संख्या में केस दर्ज किए गए थे। देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोरोना केसों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
दिल्ली में बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत था और 84 कोरोनावायरस केस मिले थे। इसी तरह मंगलवार को 5.83 पॉजिटिविटी रेट था और 83 मामले दर्ज गए किए थे। शुक्रवार को 6.66 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ केसों की संख्या बढ़कर 152 हो गई थी। पिछले कुछ महीनों में नए केसों की संख्या में गिरावट देखी गई थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप