पूरी तैयारी कर ली थी पति के अंतिम संस्कार की, तभी सामने आया सच, जानकर उड़े पत्नी के होश!

अनीसा नाम की महिला का दावा है कि वो अपने पति की आत्महत्या का समाचार पाकर उसके अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगी हुई थी, तभी उसके सामने एक ऐसी सच्चाई आई, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए।
नई दिल्ली। Husband Fooled Wife by His Fake Suicide: दुनिया में लोगों के पास किस-किस तरह का दिमाग और कैसी-कैसी ट्रिक्स हैं, ये हम सोच भी नहीं सकते। जब हमें इस तरह की घटनाएं पता चलती हैं, तो हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसा दिमाग उन्हें मिलता कहां से होगा? एक ऐसी ही घटना में अमेरिकन महिला के पति ने अपनी ही पत्नी को आत्महत्या का नाटक करके बेवकूफ बना दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ऐसा नहीं है कि ये कोई जोक था या फिर पति सिर्फ पत्नी को डराना चाहता था। इसके पीछे उसका एक नपा-तुला प्लान था। खुद अनीसा ने ये बात बताई कि वो पति की मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटी हुई थी, इसी बीच उसे पता चला कि जिसकी आखिरी यात्रा शुरू होने वाली है, वो तो ज़िंदा बैठा हुआ है, वो भी एक दूसरी महिला के साथ।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
मरा ही नहीं था पति, फिर कैसा अंतिम संस्कार!
ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है। यहां रहने वाली अनीसा रॉसी नाम की महिला ने टिकटॉक पर अपने साथ हुई अजीबोगरीब घटना के बारे में बताया। महिला ने बताया कि उसके पति टिम ने अपनी ही मौत की झूठी खबर फैलाई। जब पत्नी तक पति की आत्महत्या की खबर पहुंची, तो वो उसके अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गई। इसी बीच उसे एक अजनबी का मैसेज आया कि उसका पति अभी ज़िंदा है और मैक्सिको में रह रहा है। ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता, इस झूठ की वजह जानने के बाद बीवी के होश उड़ गए।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
6 साल से था अफेयर, कर ली शादी
अनीसा और टिम अलग-अलग रह रहे थे, लेकिन उन्हें जब पति की मौत की खबर मिली, तो वे उनकी अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गईं। इसी बीच उन्हें पता चला कि पति की मौत हुई ही नहीं है और वो मैक्सिको में शादी करके अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है। अनीसा पति के इस झूठ से हैरान है तो वहीं पति ने वीडियो बनाकर पत्नी के आरोपों का खंडन किया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप