कोलंबिया: सैन्य हेलीकॉप्टर हवा में कंट्रोल से बाहर, क्रैश में सेना के 4 सदस्यों की मौत

 
helicoptor cresh

Colombia Helicopter Crash: कोलंबिया में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हेलीकॉप्टर हादसे के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच जारी है।

 

नई दिल्ली। Colombia Helicopter Crash: साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया में सेना का एक हेलीकॉप्टर रविवार (19 मार्च) क्विबडो इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में चार सैनिक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कोई भी जीवित नहीं बचा है। पेट्रो ने मृतक अधिकारियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ज्वाइंट टास्क फोर्स टाइटन के कमांडर, कर्नल हेक्टर अल्फोंसो कैंडेलारियो ने बताया कि हादसे में हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है। जानकारी के मुताबिक, मृत अधिकारियों के नामों की पहचान हेक्टर जेरेज (Hector Jerez Ochoa) , जूलियथ गार्सिया ( Julieth Garcia Cordero), जोहान ओरोज्को ( Johan Orozco) और रूबेन लेगुइजामोन (Ruben Leguizamon) के रूप में हुई।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

दुर्घटना के पीछे की वजह अभी नहीं पता चली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब मौसम भी दुर्घटना का कारण हो सकती है। हालांकि सेना अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।


 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पहले भी हो चुका है हादसा 
इसके पहले भी कोलंबिया आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। तब क्रैश हेलीकॉप्टर में सवार 9 सैनिकों के शव बरामद किए गए थे। जानकारी के मुताबिक देश में गुरिल्लाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web