चीन : सबसे हाई प्रोफाइल बैंकर दो दिनों से लापता, बाजार में हड़कंप; शेयर गिर गए 50% तक 

 
banker

China's Top Banker Missing: चीन में किसी सरकारी जांच का हिस्सा होने की स्थिति में बड़े अधिकारियों का लापता हो जाना असामान्य नहीं है, लेकिन फिर भी बाओ की गैर-मौजूदगी वित्तीय उद्योग को डरा रही है।

 

नई दिल्ली। China's Top Banker Missing:  चीन के सबसे बड़े हाई प्रोफाइल बैंकर बाओ फान (Bao Fan) पिछले कुछ दिनों से लापता बताए जा रहे हैं। इस खबर का चीनी बाजार पर बुरा प्रभाव पड़ा है। बाओ की कंपनी चाइना रेनेसॉन्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने गुरुवार को बाजार नियामक संस्था को सूचित किया है कि टॉप बैंकर से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस खबर से चाइना रेनेसॉन्स के शेयरों में शुक्रवार को 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि बाओ पिछले दो दिनों से कंपनी के संपर्क से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि बैंकर के परिवार को भी बताया गया है कि वह जांच में मदद कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

नाम न छापने की शर्त पर उस शख्स ने बताया कि चाइना रेनेसॉन्स के पूर्व प्रेसिडेंट कॉन्ग लिन भी सितंबर से जारी सरकारी जांच में शामिल हैं। 

चीन में किसी सरकारी जांच का हिस्सा होने की स्थिति में बड़े अधिकारियों का लापता हो जाना असामान्य नहीं है, लेकिन फिर भी बाओ की गैर-मौजूदगी वित्तीय उद्योग को डरा रही है। स्पष्टवक्ता कहे जाने वाले बैंकर के ताल्लुकात सभी सेक्टरों में हैं, और चीन की बड़ी-बड़ी कंपनियां हर दिक्कत के वक्त उन्हीं के पास आया करती थीं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

न्यूयॉर्क में चाइना रेनेसॉन्स के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को फोन पर बाओ के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। फर्म ने कॉंग फ्राइडे पर टिप्पणी के लिए ईमेल किए गए अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। कैक्सिन ने सबसे पहले बाओ की अनुपस्थिति की सूचना दी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मॉरगन स्टैनली तथा क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी के साथ काम कर चुके बाओ फान मुश्किल अधिग्रहणों से जुड़े समझौते करवाने के लिए मशहूर रहे हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web