चीन और ईरान पाकिस्तान की मदद को आया आगे, कम हो पाएगी बदहाली?

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन और पाकिस्तान के बीच कर्ज को लेकर सहमित बनी है। गौर करने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तान पर अब तक जो कर्ज है उसमें 30 फीसदी चीन का ही है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान इन दिनों भयंकर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। हाल यह है कि पाकिस्तान के पास एक महीने के लिए आयात करने का भी विदेशी मुद्रा भंडार नहीं बचा है। इस बदहाली के बीच पाकिस्तान का पुराने दोस्त चीन और ईरान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। ढहती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए चीन 70 करोड़ डॉलर की मदद करेगा। बता दें कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज लेने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहा है। एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने संसद में एक पूरक बजट पेश करके आईएमएफ की शर्तें पूरी करने की कोशिश की है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक पाकिस्तान को चीन से मदद मिल सकती है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि दोनों देशों के बीच कर्ज को लेकर सहमति बनी है। चीन का इस तरह से हाथ आगे बढ़ाना पाकिस्तान के लिए डूबते का तिनका साबित हो सकता है। यह कर्ज पाकिस्तान को चाइना डिवेलपमेंट बैंक देगा। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि उम्मीद है कि सप्ताह के आखिरी तक यह मदद मिल जाएगी। इससे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
चीन के अलावा ईरान से भी पाकिस्तान की बातचीत चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान भी पाकिस्तान को कर्ज देने को तैयार हो सकता है। वहीं सऊदी अरब समेत अन्य खाड़ी देशों ने पाकिस्तान की मदद को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के चलते पाकिस्तान सरकार ने दवा और खाद्यान्न को छोड़कर लगभग सारे ही सामानों के आयात पर रोक लगा दी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
वहीं आईएमएफ की मदद पाने के लिए पाकिस्तान की संसद में धन विधेयक पारित किया गया जिसमें कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस विधेयक में पैसा बचाने के उपाय बताए गए हैं। पाकिस्तान की बदहाली की सजा वहां का आवाम को भुगतनी पड़ रही है। इन दिनों पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और लोगों को खाने के भी लाले पड़ गए हैं। ऐसे में शहबाज ररकार ने सरकारी खर्च करने करने के लिए अध्यादेश पारित किया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप