China: इनर मंगोलिया में कोयला खदान धंसने से 2 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लोकल इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने फौरन कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज दिया है। 
 
China: इनर मंगोलिया में कोयला खदान धंसने से 2 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बीजिंग। चीन के इनर मंगोलिया में कोयला खदान धंसने की खबर है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, 2 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। लोकल इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने फौरन कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज दिया है। चीनी मीडिया के मुताबिक, अल्क्सा लीग में स्थित कोयला खदान धंसने के बाद 200 बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

एक बचावकर्मी ने बताया कि अब तक 3 लोगों को बाहर निकाला गया, इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे के दौरान खदान में कितने वर्कर्स थे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। इनर मंगोलिया माइनिंग के लिहाजे से चीन का अहम इलाका है। खदान के एक एक कर्मचारी ने बताया कि खदान का कितना हिस्सा धंसा है, इसका पता ड्रोन की मदद से लगाया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

पिछले कुछ सालों में चीन में खदान सुरक्षा में सुधार हुआ है, लेकिन जिन खदान में सुरक्षा की कमी रहती है वहां इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। दिसंबर 2022 में नॉर्थ वेस्टर्न झिंजियांग क्षेत्र में खदान धंस गई थी। तब खदान में 40 लोग काम कर रहे थे। मरने वालों का सही आंकड़ा सामने नहीं आया। 2021 में, नॉर्थ शांक्सी प्रांत में कोयला खदान से 20 कर्मचारियों को बचाया गया था। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web