बिजनेस टायकून जैक मा चीन लौटे... एक साल बाद अलीबाबा के फाउंडर की घर वापसी

Jack Ma: साल 2020 के अंत में जैक मा ने चीन के रेग्यूलेटर्स और सरकारी बैंकों की जमकर आलोचना की थी। इस दौरान उन्होंने बैंकिंग नियामक और सरकार के ऊपर सवाल उठाए थे। बस इसके बाद से ही उनके खराब दिनों की शुरुआत हो गई थी। इसके बाद 2021 खत्म होते-होते वे देश छोड़कर चले गए थे।
नई दिल्ली। चीन में अरबपतियों (Chinies Billionaires) के गायब होने के चर्चे आए दिन सुनने को मिलते हैं। बीते दिनों देश के एक बड़े इंवेस्टमेंट बैंकर बाओ फैन (Bao Fan) के लापता होने का मामला भी सुर्खियों में था। अब बीते साल से ज्यादा समय से गायब अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के फाउंडर बिजनेस टायकून जैक मा (Jack Ma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनकी घर वापसी हो गई है और उन्हें एक स्कूल में विजिट के दौरान स्पॉट किया गया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
चीन छोड़ने के बाद कई देशों में देखे गए थे मा
China ने बड़े उद्योगपतियों में से एक जैक मा साल 2021 के अंत में अचानक देश से लापता हो गए थे। हालांकि, कई महीनों बाद उन्हें दुनिया के अलग-अलग देशों में देखा गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उन्हें जापान, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे देशों में स्पॉट किया गया था। अब जैक मा एक साल से भी ज्यादा समय बाद फिर से चीन लौट आए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैक मा को हांग्जो शहर में स्थित एक स्कूल में विजिट करते हुए देखा गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
यंगू स्कूल में की शिक्षकों-छात्रों से मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति कारोबारी बनने से पहले जैक मा (Jack Ma) अंग्रेजी के शिक्षक (English Teacher) रह चुके हैं। सोमवार को उन्होंने यंगू स्कूल (Yangu School) में शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात की। गौरतलब है कि यह किंडरगार्टन से लेकर हाई स्कूल तक का यंगू स्कूल को लंबे समय से अलीबाबा फाउंडर्स द्वारा फंड दिया जा रहा है। इसमें कहा गया कि स्कूल की फंडिंग 2017 से की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
साल 2019 में रिटायर हुए थे जैक मा
Jack Ma को पेंटिंग और आर्ट के प्रति बहुत जुनूनी माना जाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सालभर बाद चीन वापसी के बाद जैक मा ने स्कूल विजिट के दौरान अपने दोस्तों से मुलाकात की और फिर कुछ देर के लिए यहां मौजूद आर्ट बेसल भी गए। यहां बता दें साल 2019 वे अपने 55वें जन्मदिन पर अलीबाबा ग्रुप के प्रेजिडेंट पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने देश से बाहर हांगकांग में एक लंबा समय बिताया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
चीनी रेग्यूलेटर्स पर उठाए थे सवाल
साल 2020 के अंत में जैक मा ने चीन के रेग्यूलेटर्स और सरकारी बैंकों की जमकर आलोचना की थी। इस दौरान उन्होंने बैंकिंग नियामक और सरकार के ऊपर सवाल उठाए थे। बस इसके बाद से ही उनके खराब दिनों की शुरुआत हो गई थे। चीनी अधिकारियों ने जैक मा पर पलटवार करते हुए उनकी कंपनी एंट ग्रुप (Ant Group) के आईपीओ को स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ ही चीनी एजेंसियों ने एंट ग्रुप के खिलाफ एंटीट्रस्ट जांच भी शुरू करते हुए ग्रुप को कंज्यूमर फाइनेंस ऑपरेशन रोकने का आदेश भी दिया था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
अलीबाबा के शेयरों में आई जोरदार तेजी
इसके बाद से ही जैक मा देश छोड़कर चले गए थे। अब जबकि जैक मा वापस लौट आए हैं, तो इस खबर का असर उनकी कंपनी एंट ग्रुप के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद कंपनी के शेयर उछाल भरने लगे और हांगकांग में अलीबाबा के शेयरों में 4% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। भले ही जैक मा देश वापस लौट आए हैं, लेकिन चीन में बाओ फैन समेत कई ऐसे अरबपति हैं, जिनका लंबे समय से लापता होने के बावजूद अता-पता नहीं है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप