British PM ऋषि सुनक का बड़ा एक्शन, कंजर्वेटिव पार्टी के चेयरमैन को किया बर्खास्त, जानें क्या है मामला...

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के चेयरमैन नादिम जहावी को सरकार से बर्खास्त कर दिया। सुनक ने जहावी के टैक्स मामलों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए थे। जांच में पाया गया कि जहावी की टैक्स रिपोर्ट सही नहीं थी। उन्होंने टैक्स मामलों में मिनिस्टीरियल कोड का गंभीर उल्लंघन किया था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ब्रिटेन के मिनिस्टीरियल कोड बताते हैं कि मंत्रियों को कैसा व्यवहार करना चाहिए और कैसे अपनी ड्यूटी पूरी करनी चाहिए। तो वहीँ जहावी ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे टैक्स अथॉरिटी के साथ समझौते पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने रिकॉर्ड को ठीक किया था। ब्रिटिश टैक्स अथॉरिटी ने फैसला सुनाया है कि कि जहावी अपनी घोषणाओं को लेकर लापरवाह थे। हालांकि, जहावी ने कहा कि उन्होंने कम टैक्स चुकाने के लिए जानबूझकर कोई गलती नहीं की।
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!
पिछले साल जुलाई में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जहावी को वित्त मंत्री नियुक्त किया था। वे लिज ट्रस के कार्यकाल में भी कैबिनेट में शामिल थे। सुनक ने पीएम बनने पर उन्हें पार्टी का चेयरमैन बनाया था। ऋषि सुनक ने लेटर भेजकर जहावी को पद से हटाने की जानकारी दी। सुनक ने लिखा, स्वतंत्र सलाहकार ने जांच के निष्कर्ष हम दोनों से साझा कर दिए हैं। ये स्पष्ट है कि मिनिस्टीरियल कोड का गंभीर उल्लंघन हुआ है। इसलिए मैं आपको सरकार में आपके पद से हटा रहा हूं। स्वतंत्र सलाहकार लॉरी मैग्नस ने पाया, जहावी अपने टैक्स को लेकर गुमराह कर रहे थे। पिछले साल जुलाई में जहावी के टैक्स मामलों की रिपोर्ट स्पष्ट रूप से खराब थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप