यूक्रेन को ब्रिटेन ने ऐसा हथियार दिया घबराए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, जिनपिंग के सामने दी चेतावनी, जानें पूरा मामला

Putin Challenger 2 Tank Depleted Uranium Shells: रूस और ब्रिटेन के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन कम क्षमता के यूरेनियम से लैस टैंक के गोले यूक्रेन को लेने जा रहा है। इसको लेकर पुतिन ने ब्रिटेन को कड़ी चेतावनी दी है। चीन के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद पुतिन ने ब्रिटेन को आगाह किया।
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन को बड़ी चेतावनी दी है। पुतिन ने कहा कि अगर ब्रिटेन ने यूरेनियम से लैस टैंक को भेदने वाले गोले दिए तो रूस को 'जवाबी कार्रवाई' करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ब्रिटेन अपने चैलेंजर 2 युद्धक टैंक के लिए इन यूरेनियम से लैस गोलों को देने जा रहा है। पुतिन ब्रिटेन की रक्षा राज्य मंत्री अन्नाबेल गोल्डी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। ब्रिटिश मंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि कम यूरेनियम वाले टैंक के गोले चैलेंजर 2 टैंक के लिए यूक्रेन भेजे जा रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'ब्रिटेन ने न केवल टैंक सप्लाइ करने का ऐलान किया है बल्कि यूरेनियम से लैस गोले भेजने का ऐलान किया है। अगर ऐसा होता है तो रूस जवाबी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। अगर यह सब होता है तो रूस को उसी हिसाब से जवाब देना होगा।' उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश परमाणु तत्व से लैस हथियारों का इस्तेमाल पहले ही शुरू कर चुके हैं। इससे पहले ब्रिटिश मंत्री ने कहा था कि ये यूरेनियम से लैस गोले अत्याधुनिक टैंकों और हथियारबंद वाहनों को तबाह करने में बहुत कारगर हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
ब्रिटेन ने पुतिन के दावे को किया खारिज
यह खास यूरेनियम परमाणु ईंधन या परमाणु बम बनाने के लिए संवर्द्धन प्रक्रिया के दौरान निकलता है। संयुक्त राष्ट्र ने इस टैंक के गोले को बहुत जहरीला करार दिया है। वहीं ब्रिटेन ने पुतिन की इस चेतावनी को खारिज कर दिया है और कहा कि ये गोले कई दशकों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसका परमाणु हथियारों से कोई ताल्लुक नहीं है। पुतिन ने मंगलवार को यह भी कहा कि चीन की शांति योजना यूक्रेन में लड़ाई के समाधान के लिए एक आधार प्रदान कर सकती है बशर्ते पश्चिमी देश इसके लिए तैयार हों।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इस बीच रूस और यूक्रेन के अधिकारियों ने क्रीमिया के एक शहर में सोमवार को हमले के संबंध में अलग-अलग दावे किए हैं। यूक्रेन की सेना ने ट्रेन के जरिए ले जाईं जा रही रूसी क्रूज मिसाइल को नष्ट करने का दावा किया है। वहीं, रूस का दावा है कि यूक्रेन के ड्रोन ने जांकोई में असैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। यूक्रेन की सेना की प्रवक्ता ने संकेत दिया कि उत्तरी क्रीमिया के जांकोई में कैलिबर क्रूज मिसाइल को उसकी सेना ने नष्ट किया हालांकि सीधे तौर पर इसकी जिम्मेदारी नहीं ली। यूक्रेन की दक्षिणी संचालन कमान के लिए प्रवक्ता नतालिया हुमेनिक ने हमले को रूस के लिए एक संदेश बताया कि उसे काला सागर प्रायद्वीप से चले जाना चाहिए जिसपर उसने 2014 में कब्जा कर लिया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप