Britain: वेल्स में डिलीवरी ड्राइवर को 700 मीटर तक वैन के नीचे घसीटा, दो हफ्तों बाद हॉस्पिटल में हारा जिंदगी की जंग

पुलिस ने कहा, ड्राइवर अपनी गाड़ी को चोरी होने से बचा रहा था, तभी ये हादसा हुआ था। 
 
Britain: वेल्स में डिलीवरी ड्राइवर को 700 मीटर तक वैन के नीचे घसीटा, दो हफ्तों बाद हॉस्पिटल में हारा जिंदगी की जंग

लंदन। ब्रिटेन के वेल्स में एक डिलिवरी ड्राइवर अपनी ही वैन के नीचे आकर 731 मीटर तक घिसट गया। ये घटना 28 मार्च को हुई। 16 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने कहा, ड्राइवर अपनी गाड़ी को चोरी होने से बचा रहा था, तभी ये हादसा हुआ था। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पुलिस ने बताया कि एक शख्स 54 साल के मार्क लैंग की कार चुराकर ले जा रहा था। उसे रोकने के लिए लैंग गाड़ी के सामने आ गए और चोर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद वो गिर गए। चोर रुका नहीं और गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाने लगे। इस दौरान जमीन पर गिरे लैंग गाड़ी के नीचे फंस गए और घिसटते चले गए।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

पुलिस ने बताया, हादसे के समय मार्क लैंग पार्सल डिलवरी कर रहे थे। उनकी वैन में कई पार्सल रखे थे। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी। उनके शरीर पर भी कई घाव थे। 18 दिन लैंग का इलाज चला, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और 16 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि 31 साल के क्रिस्टोफर एल्गिफारी ने लैंग की गाड़ी चोरी करने की कोशिश की थी। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

पुलिस ने कहा- क्रिस्टोफर ने ही वैन चोरी करने के बाद मार्क को टक्कर मारी थी। उसे हादसे के फौरन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के बाद उसे 3 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया गया। उस पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने क्रिस्टोफर एल्गिफारी से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web