लड़का गर्लफ्रेंड को नहीं लाता था घर, परेशान मां ले गई मनोरोग अस्पताल; हुआ चैंकाने वाला खुलासा

शादी करना और लाइफ में सेटल होने का प्रेशर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्की विदेशों में भी होता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां अपने लड़के कुंवारे रहने पर उनसी मां उसे मनोरोग अस्पताल ले गई।
नई दिल्ली। शादी करने और लाइफ में सेटल होने को लेकर प्रेशर झेलना सिर्फ भारत में ही सीमित नहीं है। बल्की इस तरह के प्रेशर विदेशों में भी विवाह योग्य परुष और महिलाओं को झेलना पड़ता है। चीन में एक महिला को उसके 38 साल के बेटे की चिंता सता रही है। महिला ने अपने बेटे की जांच कराने के लिए उसे मनोरोग अस्पताल ले जाने का फैसला किया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला 2020 से हर लूनर न्यू ईयर पर अपने बेटे को चेक-अप के लिए मनोरोग अस्पताल ले जाती रही है।
मध्य चीनी प्रांत हेनान के वांग ने हाल ही में एक वीडियो में अपनी आपबीती साझा की चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शादी करने के दबाव के बारे में बहस छिड़ गई। वीडियो में वांग कहते हैं कि वह लूनर न्यू ईयर पर कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड को घर नहीं लाए, जिससे उनकी मां को विश्वास हो गया कि उनमें कुछ ऐब है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
हर साल की तरह, उन्हें 4 फरवरी को हेनान प्रांतीय मनोरोग अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इस बार कुछ अप्रत्याशित हुआ। मनोचिकित्सक ने उसे बताया कि उसका बेटा बीमार नहीं है, बल्कि यह समस्या महिला के अंदर ही है।
डॉक्टर ने आगे कहा कि वांग की मां ने अपने बेटे को शादी के लिए मजबूर करने का मानसिक विकार पैदा कर लिया था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
वांग ने बताता, "मुझे एक अविवाहित व्यक्ति के रूप में पहचाना नहीं जाना चाहिए। मैं अभी बहुत व्यस्त हूं और किसी ऐसे से मुलाकात नहीं हुई जो मेरी लाइफ पार्टनर बन सके। मेरी मां इस पीड़ा में सो नहीं रही मैं शादी नहीं करता, इसलिए मैं काफी परेशान महसूस करता हूं।"
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप