पाकिस्तानियों पर आधी रात को फूटा बम, तेल की कीमतों में बड़ा इजाफा; डीजल हुआ 13 रु./लीटर महंगा

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुतकाबिक, शरीफ सरकार ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में तत्काल प्रभाव से 5 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की है। 28 फरवरी को पेट्रोल 5 रुपये सस्ता हुआ।
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोगों पर शहबाज शरीफ सरकार ने आधी रात एक और बम फोड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि और पाकिस्तानी रुपये की गिरती साख की वजह से आधी रात से डीजल के दाम में 13 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पाकिस्तान के अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुतकाबिक, शरीफ सरकार ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में भी तत्काल प्रभाव से 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
अखबार ने लिखा है, पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान में पेट्रोल अब 272 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा, जबकि इसकी पिछली कीमत 267 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह, सरकार ने हाई-स्पीड डीजल (HSD) की कीमत 13 रुपये बढ़ाकर 280 रुपये प्रति लीटर से 293 रुपये प्रति लीटर कर दी है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पाकिस्तान सरकार ने मिट्टी के तेल (केरोसिन) की कीमतों में 2.56 रुपये का इजाफा किया है। केरोसिन तेल 187.73 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर अब 190.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि लाइट डीजल तेल की कीमत 184.68 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रखी गई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बता दें कि पिछले महीने 28 फरवरी को सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की कटोती की थी। हालिया पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी। पाकिस्तान में पहले से ही महंगाई 40 फीसदी से ऊपर आसमान पर है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप