फिलिपींस में नांव में लगी आग, 250 लोग थे सवार, 31 की मौत, 7 लापता

 
Philippines

Philippines: हटामन ने कहा कि आग लगने की जांच की जा रही है। हालांकि, जानकारी मिली है कि नांव पर अतिरिक्त पैसेंजर जिनकी जानकारी नहीं दी गई थी।

 

नई दिल्ली। दक्षिणी फिलिपींस में 250 लोगों से भरी एक नांव डूब गई। जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई। गवर्नर ने बताया कि आग लगने के कारण नांव डूब गई थी। हादसे में 31 लोगों की मौत हुई है, वहीं 7 लोग अब भी लापता है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

7 लोग अब भी लापता हैं
बेसिलन के दक्षिणी द्वीप के गवर्नर जिम हाटामन ने कहा कि आग के कारण कुछ लोग घबरा कर पानी में कूद गए थे, जिन्हें नौसेना और मच्छुआरों सहित अन्य दल की मदद से बाहर निकाल लिया गया। जबकि, 7 लोग अब भी लापता हैं। इनकी सर्चिंग की जा रही है। हटामन ने बताया कि जली हुई नांव को बसिलन के तट पर लाया गया। यहां नांव के एक केबिन से 18 लोगों की लाश बरामद की गई।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

जांच की जा रही है
हटामन ने कहा कि आग लगने की जांच की जा रही है। हालांकि, जानकारी मिली है कि नांव पर अतिरिक्त पैसेंजर जिनकी जानकारी नहीं दी गई थी। नांव जांबोआंगा से सुलू के जोलो शहर जा रही थी। आग लगने के कारण नांव में हंगामा हुआ तो कुछ लोग घबराकर पानी में कूद गए। हादसे में करीब 23 लोग घायल हुए हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web