ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर पर हुई खूनी झड़प, 6 ईरानी सुरक्षाबलों की गई जान

 
Iran Guard Killed In Clash

Iran Guard Killed In Clash: ईरान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस खूनी संघर्ष में दो बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड घायल भी हुए। इस हमले का आरोप किसी आतंकवादी संगठन पर नहीं लगाया गया।

 

नई दिल्ली। Iran Guards Killed In Clash: ईरान (Iran) और पाकिस्तान (Pakistan) बॉर्डर के पास रविवार (21 मई) को कुछ अज्ञात हथियारबंद लोग बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ईरानी गार्ड और हथियार बंद लोगों की बीच झड़प हुई, जिसमें ईरान के 6 गार्ड की मौत हो गई। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

यह लड़ाई राजधानी तेहरान से लगभग 1,360 किलोमीटर (850 मील) दक्षिण-पूर्व में सिस्तान और बलूचिस्तान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत के सरवन शहर में हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी झड़प के बाद क्षेत्र से भाग गए। हालांकि, वे कहां भागे इसके बारे में विस्तार में जानकारी नहीं दी गई।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

खूनी संघर्ष में घायल हुए दो बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड
ईरानी मीडिया के मुताबिक, इस खूनी संघर्ष में दो बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड घायल भी हुए। इस हमले का आरोप किसी आतंकवादी संगठन पर नहीं लगाया गया और किसी भी आतंकवादी समूह ने तुरंत जिम्मेदारी भी नहीं ली हैं। जिस क्षेत्र में झड़प हुई है वो ईरान के सबसे कम विकसित इलाकों में से एक है। ईरान के इस क्षेत्र में मुख्य रूप से सुन्नी निवासियों और शिया धर्मतंत्र के बीच संबंध लंबे समय से खराब रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पहले बॉर्डर मार्केट का उद्घाटन
पाकिस्तान और ईरान के शीर्ष नेताओं ने गुरुवार (18 मई) को दोनों देशों के बीच संबंधों में मजबूती देने के लिए पहले बॉर्डर मार्केट का उद्घाटन किया था। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पशिन के सुदूर गांव में दोनों पक्षों की तरफ से हस्ताक्षरित 2012 के समझौते के तहत बॉर्डर पर छह में से पहला बाजार बनाया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने एक बिजली ट्रांसमिशन लाइन का भी उद्घाटन किया, जो पाकिस्तान के कुछ दूरदराज के क्षेत्रों को ईरानी बिजली देने का काम करेगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web