इटली में बड़ा हादसा; बीच समुद्र में चट्टान से टकराकर टूटी नाव, 30 लोगों की मौत; 100 से अधिक थे सवार

बचाव कार्यों में जुटे दमकलकर्मियों के प्रवक्ता लूका कारी ने कहा कि करीब 40 यात्री जीवित मिले हैं। रेडियो की खबर के अनुसार, बचाव कार्य अभी जारी है। समुद्र तट के पास मलवा बिखरा हुआ है।
रोम। इटली के दक्षिणी तट के पास नाव के डूबने से 30 प्रवासियों की मौत हो गई है। तटरक्षकों की ओर से शव बरामदी का काम अभी जारी है। बताया जा रहा है कि बीच समुद्र में नाव के चट्टान से टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ। सरकारी रेडियो आरएआई ने कैलेब्रिया प्रायद्वीप के तटीय शहर क्रोटोन के निकट बंदरगाह अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि रविवार सुबह के समय जब लोनियाल समुद्र में नौका दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस वक्त उसमें 100 से अधिक लोग सवार थे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बचाव कार्यों में जुटे दमकलकर्मियों के प्रवक्ता लूका कारी ने कहा कि करीब 40 यात्री जीवित मिले हैं। रेडियो की खबर के अनुसार, बचाव कार्य अभी जारी है। समुद्र तट के पास मलवा बिखरा हुआ है। इटली की समाचार एजेंसी एजीआई के मुताबिक, मृतकों में कुछ महीने का एक बच्चा भी शामिल है जिसका शव बरामद हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
नाव में 180 लोगों के सवार होने की आशंका
वहीं, इतालवी समाचार एजेंसी लाप्रेसे ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि नाव में 180 से अधिक लोग सवार हो सकते हैं। स्टेट टीवी ने कहा कि जीवित बचे लोगों में से करीब 27 ऐसे थे जो तट मिले, जाहिर तौर पर ये लोग तैरकर बाहर निकल आए होंगे। आशंका जताई जा रही है कि अभी कुछ और भी शव बरामद हो सकते हैं। फिलहाल जो शव बरामद कर लिए गए हैं, उनकी पहचान का काम जारी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
शवों की पहचान का काम जारी
क्रोटोन शहर के मेयर विन्सेन्जो वोस ने RAI स्टेट टीवी से बातचीत में कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है। उन्होंने कहा कि शवों को शहर के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। जिन लोगों के शव बरामद हुए हैं, अभी तक उनकी राष्ट्रीयता के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी साफ नहीं है कि नाव कहां से निकली थी। सामान्य तौर पर कैलाब्रिया में आने वाले प्रवासी जहाज तुर्की या मिस्र के तटों से प्रस्थान करते हैं। कई नावें अक्सर इटली की लंबी दक्षिणी तटरेखा के दूरस्थ हिस्सों तक पहुंचती हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप