ग्रीस में बड़ा हादसा, दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

ग्रीस में देर रात दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 85 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ट्रेन में कुल 350 लोग सवार थे। घायलों को हादसे के बाद आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली। ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
हादसे के बाद तस्वीरों में पटरियों के किनारे ट्रेन के डिब्बे दिखाई दिए। हादसे के बाद काफी देर तक ट्रेन से धुएं का गुबार उठता रहा। बचावकर्मियों ने टॉर्च लेकर ट्रेन में फंसे यात्रियों की तलाश की और उन्हें निकालकर इलाज के लिए भेजा।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
ग्रीस की मीडिया के मुताबिक हादसा देर रात हुआ। दुर्घटना किसकी गलती के कारण हुई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर ने बताया कि एक यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं एक दूसरी मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी। इन दोनों ट्रेनों की लारिसा शहर से पहले ही टक्कर हो गई।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
एगोरास्टोस ने कहा कि ट्रेन में करीब 350 लोग सवार थे। इनमें से 250 यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालकर बसों में थेसालोनिकी शहर के लिए रवाना किया गया।
घटना के वक्त घटनास्थल के पास से गुजर रहे शख्स के मुताबिक हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के बाद ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। लोग जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगा रहे थे। हादसे के बाद दमकल विभाग के प्रवक्ता वासिलिस वर्थाकोगियानिस ने कहा कि हादसे के बाद लोगों को रेस्क्यू करने का काम जोरशोर से चल रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने भी लोगों को बचाने में रेस्क्यू टीम की मदद की। घटना के थोड़ी देर बाद ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एक बचावकर्मी ने बताया कि रात के समय घना अंधेरा होने के साथ ही हादसे के बाद हर तरफ धुंआ फैलने से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम अपनी पूरी कोशिश कर रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप