पाकिस्तान में बम धमाके से दहला बलूचिस्तान का बरखान, 4 लोगों की मौत; चपेट में आईं कई गाड़ियां

पाकिस्तान के बलूचस्तिान प्रांत के बरखान जिले में विस्फोटकों से लदी एक मोटरसाइकिल में धमाका हुआ। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गये है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शांति कब बहाल होगी इस बारे में किसी को नहीं पता। यहां आए दिन बद धमाके होते रहते हैं। एक ताजा हादसे में चार लोगों की जान चली गई है। बलूचस्तिान के बरखान जिले में विस्फोटकों से लदी एक मोटरसाइकिल में धमाका हुआ। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गये है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पुलिस ने बताया कि धमाका रखनी बाजार इलाके में हुआ और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा कुछ घायलों को डेरा गाजी खान अस्पताल में भी भेजा जा रहा है। जियो न्यूज के अनुसार कानून प्रवर्तन एजेंसी ने यह भी साझा किया कि वस्फिोट से कई कारों, मोटरसाइकिलों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से घटना की रिपोर्ट मांगी और वस्फिोट में घायल हुए लोगों के लिए सर्वोत्तम डॉक्टरी सुविधाएं सुनश्चिति करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवादी सजा से बच नहीं पाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
प्रधानमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप