बांग्लादेश : धू-धू कर जल गया सबसे बड़ा कपड़ा बाजार; 6 हजार दुकानें खाक, देखे Video

 
fire

ढाका के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजार बंगाबाजार में मंगलवार को आग लग गई। इसके बाद दुकानों के साथ रिहाइशी इलाके भी इसकी चपेट में आ गए। आग थोड़ी ही देर में बेकाबू हो गई।

 

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की कपड़ों के सबसे बड़े थोक बाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग धीरे-धीरे आसपास के रिहाइशी इलाकों तक भी पहुंच गई। आग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि बाजार में कितना नुकसान हुआ होगा। वहीं जानकारी के मुताबिक 47 दमकल के वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे के करीब बाजार में आग लगी। उस वक्त ज्यादातर दुकानें बंद थीं।अब तक इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। बताया जाता है कि 6 हजार दुकानें जलकर खाक हो गईं। अब तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बांग्लादेश में फायर सर्विस की तरफ से बताया गया है कि सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर पहली टीम मौके पर  पहुंच गई थी। इसके अलावा दुकानों के मालिक और आसपास रहने वाले लोग भी तत्काल दौड़ पड़े। लोग अपने स्टोर से सामान हटाने लगे। लेकिन हवा चलने की जगह से आग बहुत तेजी से फैल रही थी। बंगाबाजार बांग्लादेश की सबसे बड़ी बाजारों में से एक है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web