यूट्यूब वीडियोज देखना है पसंद तो बुरी खबर आपके लिए, यह बदलाव किया कंपनी ने 

 
youtube

लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube पर अब यूजर्स को 30 सेकेंड लंबे ऐड दिखाए जाएंगे और यूजर्स को इन ऐड्स को Skip करने का विकल्प नहीं दिया जाएगा। अभी केवल अमेरिका में यह बदलाव किया जा रहा है।

 

नई दिल्ली। वीडियोज देखने और शेयर करने वालों के लिए गूगल का प्लेटफॉर्म Youtube सबसे लोकप्रिय नामों में से एक है लेकिन अब कंपनी इसमें एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया है कि स्मार्ट टीवी और बड़ी स्क्रीन्स पर यूट्यूब कंटेंट देखने वाले यूजर्स को अब लंबे ऐड दिखाए जाएंगे, जिन्हें स्किप नहीं किया जा सकेगा। कंपनी यूजर्स को 30 सेकेंड ड्यूरेशन वाले ऐ़ड दिखाएगी और इन्हें पूरा देखने के बाद ही वीडियो देखे जा सकेंगे। अभी यूट्यूब की ओर से 15 सेकेंड के ऐड दिखाए जाते हैं, जिनमें से ज्यादातर पर Skip बटन मिलता है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कई यूजर्स को यह बात बेहद परेशान कर सकती है कि उन्हें यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ना लेने की स्थिति में लंबे विज्ञापन देखने होंगे। कंपनी लंबे ऐड्स पॉज करने का विकल्प जरूर दे सकती है। हालांकि, अभी यह बदलाव केवल अमेरिका में उन यूजर्स के लिए लागू किया गया है जो यूट्यूब सेलेक्ट पर कंटेंट देख रहे हैं। इस बारे में अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है कि इस बदलाव को भारत और बाकी मार्केट्स में लागू किया जाएगा कि नहीं। संभव है कि यूजर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी आगे की रणनीति बनाए।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

क्या यूट्यूब ऐड्स से आप भी हैं परेशान? 
भारत में अभी यूट्यूब यूजर्स को 30 सेकेंड लंबे ऐसे ऐड नहीं दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें स्किप ना किया जा सके। इसके बावजूद कई बार 15 सेकेंड्स के दो ऐड्स दिखाए जाते हैं, जो बात परेशान करती है। इसके अलावा कुछ वीडियोज के बीच में कई ऐड्स दिखते हैं,जिन्हें बार-बार स्किप करना पड़ता है। सामने आया है कि यू्ट्यूब जल्द ही यूजर्स को ऐडब्लॉकर्स का इस्तेमाल करने की स्थिति में वीडियोज का ऐक्सेस नहीं देगी, यानी कि ऐड्स देखने ही पड़ेंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना विकल्प
लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म पर ऐड्स ना देखने का इकलौता तरीका यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना है। इसके बाद बड़ी स्क्रीन से लेकर मोबाइल वर्जन तक आपको ऐड-फ्री अनुभव मिलेगा। अच्छी बात यह है कि इस सब्सक्रिप्शन में आपको ऐड-फ्री एक्सपीरियंस के अलावा अन्य फायदे भी मिलते हैं। यूट्यूब प्रीमियम के लिए अमेरिका में 11.9 डॉलर और भारत में 129 रुपये का प्रतिमाह भुगतान करना पड़ता है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को सभी डिवाइसेज और प्लेटफॉर्म्स पर कोई ऐड नहीं दिखाए जाते, इसके अलावा यूट्यूब म्यूजिक ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलता है। इस म्यूजिक ऐप में भी यूजर्स ऐड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इसके अलावा मेंबर्स को PIP फीचर मिल जाता है, जिसके साथ वीडियो स्क्रीन के एक हिस्से में चलता रहता है और उसे बैकग्राउंड में भी प्ले किया जा सकता है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web