चीनी नागरिकों पर हमले, सीपीईसी को लेकर अटकी सांस; ड्रैगन ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

 
xi ping

चीन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर उसके नागरिकों और सीपीईसी प्रोजेक्ट पर हमला होता रहा तो दोनों देशों के संबंध खराब हो जाएंगे। बता दें कि पाक में चीनी नागरिकों पर हमले बढ़े हैं।

 

इस्लामाबाद। चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के 52 प्रोजेक्ट्स पर 48 अरब डॉलर खर्च करने के बाद पाक के हालात देखते हुए चीन की भी सांस अटकी हुई है। इसी बीच चीन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर चीनी नागरिकों पर हमलों को रोकने में इस्लामाबाद कामयाब नहीं हुआ तो उन दोनों के बीच संबंध खराब हो जाएंगे। यह सीधी बात चीन ने पाकिस्तान के आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम से कही है। वह आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के साथ चीन के दौरे पर गए थे। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पाकिस्तान को लेकर अटकी चीन की सांस
बता दें कि पाकिस्तान के हालात राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर बहुत ही खराब हैं। ऐसे में सीपीईसी प्रोजेक्ट में काम करने वाले चीनी नागरिकों पर अकसर हमला हो जाता है। खासकर पीओके में चीनी नागरिकों पर कई बार हमले हो चुके हैं। इस समय पाकिस्तान को लेकर चीन की जान आफत में फंसी हुई है। वह बात अलग है कि उसने आर्थिक बदहाली में पाकिस्तान के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। चीन के लिए यह एक मजबूरी भी है क्योंकि वह पहले भी पाकिस्तान में बहुत ज्यादा निवेश कर चुका है। हालांकि अब चीन ऐसी जगह फंसा है जहां से उसके लिए पीछे लौटना बहुत मुश्किल है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

आए दीन चीन पाकिस्तान पर अपनी खुन्नस निकालता रहता है। चीन को डर है कि पाकिस्तान की वह से अगर सीपीईसी में ज्यादा देरी होती है तो दुनिया के सामने उसकी फ जीहत होगी। हाल यह है कि पाकिस्तान को अपने पीएलए के जवानों को सीपीईसी प्रोजेक्ट की रखवाली के लिए लगाने पड़ रहे हैं। पाकिस्तान भी चीन की चेतावनी  से डरा हुआ है और वह सीपीईसी प्रोजेक्ट की रखवाली की कोशिश कर रहा है लेकिन इसमें सफल नहीं है। पाकिस्तान बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को आतंकी संगठन घोषित करवाने के लिए यूएनएससी में प्रस्ताव रखने का भी विचार कर रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सीपीईसी के लिए चुनौतियां केवल पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों से नहीं बढ़ी हैं बल्कि इसकी पीछे गिलगित-बाल्टिस्तान और बलूचिस्तान में चीन के प्रति गुस्सा भी है। वहीं तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने भी जब से सीजफायर खत्म किया है तब से इसके आतंकी हमला किया करते हैं। चीनी नागरिकों पर ज्यादातर हमले बलूचिस्तान में हुए। यहां बीजिंग ग्वादर पोर्ट के पास प्रोजेक्ट पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web