Anju Nasrullah: पाकिस्तान में अंजू को गिफ्ट में मिला 40 लाख रुपये का घर, क्या भारत नहीं लौटेगी अब?

 
Anju Nasrullah Love Story

नसरुल्लाह के शादी के बाद अंजू को पाकिस्तान में 40 लाख रुपये का एक फ्लैट बतौर गिफ्ट मिला है। इस गिफ्ट को पाकिस्तान के एक जाने-माने बिजनसेमैन ने दिया है। यह फ्लैट अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल पर है। ऐसे में अंजू के अब भारत वापस लौटने पर शंका जताई जा रही है।

इस्लामाबाद। फेसबुक वाले प्यार के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब शायद ही वापस लौटे। दावा किया जा रहा है कि नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद अंजू को पाकिस्तान के जाने-माने बिजनेसमैन ने 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट दिया है। बाजार में इस फ्लैट की कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। ऐसे में अंजू के भारत लौटने पर आशंका जताई जा रही है। अंजू ने पहले भी इंटरव्यू में भारत वापस न लौटने की ओर इशारा किया है। तब अंजू ने कहा था कि अब भारत में उसके लिए कुछ नहीं बचा है। उसने दावा किया था कि भारत में उसकी सुरक्षा को खतरा है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

क्या भारत वापस लौटेगी अंजू
अंजू ने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि भारत में मेरे खिलाफ तरह-तरह की बातें हो रही है। ऐसे में भारत लौटने पर मेरी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। अंजू ने कहा था कि वह अगर भारत लौटती है तो अब न तो उसके रिश्‍तेदार स्‍वीकार करेंगे और न ही उसके बच्‍चे अपनाएंगे। अंजू ने यह भी दावा किया था कि वह पाकिस्‍तान में पूरी तरह से सुरक्षित है। अंजू इन दिनों नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान की सैर कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

झूठ पर झूठ बोल रही अंजू
अंजू ने अपने फेसबुक वाले प्रेमी नसरुल्लाह के साथ निकाह के दावे को खारिज किया है। उसने यह भी कहा था कि मैंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है। हालांकि, अंजू के दावे पर किसी को यकीन नहीं है, क्योंकि वह कई बार झूठ बोल चुकी है। अंजू अपने घर से एक शादी में शामिल होने और बहन के पास जाने के लिए बोलकर बाहर निकली थी, लेकिन वह पाकिस्तान पहुंच गई। दूसरी बार उसने पाकिस्तान पहुंचने के बाद दो दिनों में भारत वापस लौटने की बात की थी, लेकिन बाद में उसे भी टाल दिया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अंजू ने नसरुल्लाह से किया निकाह!
पाकिस्तानी पुलिस और स्थानीय लोगों का दावा है कि अंजू ने नसरुल्लाह के साथ स्थानीय कोर्ट में बाकायदा हलफनामा देकर निकाह किया है। पुलिस ने बताया था कि अंजू को सुरक्षा भी दी गई है। हाल के एक वीडियो में अंजू को निकाह के बाद स्थानीय लोगों से गिफ्ट लेते हुए भी देखा गया था। वह नसरुल्लाह के साथ टिकटॉक वीडियो भी बना रही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web