यूक्रेन को अमेरिका ने अपने हाल पर छोड़ा, F-16 लड़ाकू विमान का करार किया रद्द

रूस-यूक्रेन युद्ध में गोले बरसा रहे रूसी टैंक पर नकेल कसने के लिए अमेरिका ने यूक्रेन से अपने एफ-16 लड़ाकू विमान को देने का वादा किया था। मगर अब बाइडन सरकार अपने वादे से पीछे हट गया है।
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरा होने वाला है। दोनों देशों के बीच की तकरार कब खत्म होगी, इसे लेकर कोई आसार निकट भविष्य में नजर नहीं आ रहा है। रूस लगातार अपने हमले से यूक्रेन पर आग बरसा रहा है लेकिन यूक्रेन भी अपने हौसलों को बुलंद कर घुटने नहीं टेक रहा। दोनों देशों के बीच की लड़ाई में यूरोपीय देश और अमेरिका अपनी-अपनी तरफ से यूक्रेन को सहयोग कर रहे हैं। इसी बीच अमेरिका, यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान देने के करार से पीछे हट गया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वादे से पीछे हटा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन ने जो एफ-16 लड़ाकू विमान मांगे हैं, उन्हें अमेरिका मुहैया नहीं कराएगा। बाइडेन का यह बयान तब सामने आया जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वे रूसी हमले का बदला लगातार ले रहे हैं।
पिछले हफ्ते ही, यूएसए और जर्मनी की तरफ से रूसी सेना के खिलाफ यूक्रेन को भारी टैंक देने की बात कही गई थी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
भारी टैंकों का जत्था यूक्रेन रवाना
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, हाल के सप्ताहों में पश्चिमी देशों की तरफ से यूक्रेन को सैकड़ों आधुनिक टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों की डिलीवरी की गई थी। ये टैंक कीव के अत्यधिक सर्दी में सैनिकों को अपनी कार्रवाई करने में मदद करेंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप