यूक्रेन की अमेरिका ने की ऐसी मदद, अब रूस परमाणु हमला करने से पहले सौ बार सोचेगा

रूस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा का समय हो गया है। रूस ने यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हमले का विकल्प खुला रखा है। ऐसे में अमेरिका ने यूक्रेन की मदद करते हुए उसे रेडिएशन सेंसर्स दिए हैं, ताकि होने वाले किसी भी हमले के बारे में यूक्रेन को पहले से ही पता चल जाए।
वॉशिंगटन। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के चलते, अमेरिका यूक्रेन की मदद कर रहा है। वह यूक्रेन को ऐसे सेंसर दे रहा है जो परमाणु हथियार या किसी बम से निकलने वाले रेडिएशन का पता लगा सकता है और हमला करने वाले की पहचान भी कर सकता है। अगर रूस यूक्रेन पर किसी रेडियोएक्टिव हथियार से विस्फोट करता है, तो उसके एटोमिक सिग्नेचर और इस हमले में रूस की ज़िम्मेदारी को वेरिफाई किया जा सकता है। यानी, अब रूस यूक्रेन पर हमला करने से पहले सौ बार सोचेगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
रूस और यूक्रेन के युद्ध को 14 महीने बीत चुके हैं। जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तब से एक्सपर्ट्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या रूस भी उसी तरह युद्ध में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा, जिस तरह 1945 में अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर किया था।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
न्यूक्लियर इमरजेंसी सपोर्ट टीम, या NEST जो सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एटोमिक एस्पर्ट्स की एक यूनिट है, यूक्रेन के साथ काम कर रही है। यह यूनिट रेडिएशन सेंसर तैनात करने, लोगों को ट्रेनिंग देने, डेटा को मॉनिटर करने और घातक रेडिएशन की चेतावनी देने के लिए काम कर रही है।
एजेंसी का कहना है कि एटोमिक सेंसर का नेटवर्क पूरे क्षेत्र में तैनात किया जा रहा है और इसमें किसी भी परमाणु विस्फोट के आकार, जगह और असर को पहचानने की क्षमता होगी। इसके अलावा यह भी कहा गया कि ये सेंसर रूस को यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का कोई मौका नहीं देगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
हालांकि, इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अमेरिका से हमला करने वाले की पहचान करने में भी चूक हो सकती है। अगर हथियार किसी खास मिसाइल से ट्रैक किए जा सकने वाले रास्ते से न आकर, किसी ट्रक, टैंक या फिर नाव के ज़रिए आता है तो इसकी पहचीन करना लगभग नामुमकिन हो सकता है।
परमाणु जानकारों का कहना है कि इस तरह की डिफेंसिव प्लैनिंग का सभी को पता होने की वजह से रूस मजबूर हो सकता है। वह हमला करने से पहले रुक जाएगा, क्योंकि अमेरिका फाल्स फ्लैग ऑपरेशन को एक्सपोज़ कर सकता है।
The United States is wiring Ukraine with sensors that can detect bursts of radiation from a nuclear weapon or a dirty bomb and can confirm the identity of the attacker. https://t.co/xvxaDidMyA
— NYT Science (@NYTScience) April 29, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सितंबर 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिका ने परमाणु विज्ञान में तेजी से विकास किया है। अब, अमेरिका अपनी इस क्षमता का इस्तेमाल विदेशी धरती पर कर रहा है, जहां यूक्रेन की चार पावर जेनेरेशन साइटों पर 15 परमाणु रिएक्टरों पर रूस के हमले करने की संभावना बनी हुई है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप