America: 16 साल के बच्चे ने सहपाठी की 114 बार चाकू गोदकर की थी हत्या, कबूला गुनाह, जानें पूरा मामला...

सोमवार को फूसी ने कोर्ट के सामने खुद ही अपना गुनाह कबूल लिया।
 
America: 16 साल के बच्चे ने सहपाठी की 114 बार चाकू गोदकर की थी हत्या, कबूला गुनाह, जानें पूरा मामला...

नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा में 2021 में हुई एक भयावह हत्या एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, दो साल पहले 14 साल के एडन फूसी पर 13 साल की सहपाठी ट्रिसटिन बेली की हत्या करने का आरोप लगाया गया था। अब सोमवार को फूसी ने कोर्ट के सामने खुद ही अपना गुनाह कबूल लिया। 16 साल के हो चुके आरोपी को उम्रकैद की सजा मिल सकती है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

फूसी ने कोर्ट के सामने एक बयान में कहा, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं दोषी हूं और बेली के परिवार और मेरे परिवार के लिए मुझे दुख है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फूसी को मौत की सजा नहीं दी जा सकती क्योंकि गुनाह के वक्त वह 14 साल का था। हालांकि उसे एक वयस्क आरोपी की तरह ही रखा जा रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: Video: शख्स मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर दिखा रहा था दिलेरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि...

इन्वेस्टिगेशन के दौरान फूसी के दोस्तों ने बताया कि गुनाह के कुछ महीने पहले से ही फूसी हिंसा और हत्या को फैंटेसाइज करने लगा था। उसमें मर्डर करने की चाहत आ गई थी। इसे पूरा करने के लिए उसने अपनी क्लासमेट बेली को चुना। फूसी अपनी ड्रॉइंग्स में भी ज्यादातर कटे पिटे शवों को बनाता था। उसने अपने दोस्तों को यह भी बताया था कि उसके मन की आवाजें उसे किसी की हत्या करने के लिए उकसा रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार

आपको बता दे, फूसी ने बेली की हत्या मई 2021 में मदर्स डे के दिन 114 बार चाकू घोंपकर की थी। लड़की का शरीर उसी महीने की शुरुआत में पूर्वोत्तर फ्लोरिडा के जंगल में मिला था। इसके बाद प्रथम श्रेणी की हत्या के आरोप में फूसी को गिरफ्तार किया गया था। इस समय जांचकर्ताओं ने बताया था कि फूसी ने कई दोस्तों को भी बताया था कि उसने किसी को मारने की योजना बनाई थी, हालांकि ये साफ नहीं था कि वो बेली को मारने वाला है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web