Al Qaeda chief: ओसामा का वफादार रहा सैफ अल आदेल बना अलकायदा चीफ, अमेरिका ने रखा था 82 करोड़ का ईनाम

अयमान अल जवाहिरी की अमेरिका की तरफ से गई स्ट्राइक में मौत के बाद सैफ अल आदेल को अलकायदा का चीफ चुना गया था। 
 
Al Qaeda chief: ओसामा का वफादार रहा सैफ अल आदेल बना अलकायदा चीफ, अमेरिका ने रखा था 82 करोड़ का ईनाम

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UN की सिक्योरिटी काउंसिल ने सोमवार को रिपोर्ट जारी कर बताया कि ओसामा बिन लादेन का वफादार सैफ अल आदेल अलकायदा का नया चीफ बन गया है। जो अभी ईरान से ऑपरेट कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अयमान अल जवाहिरी की अमेरिका की तरफ से गई स्ट्राइक में मौत के बाद सैफ अल आदेल को अलकायदा का चीफ चुना गया था। हालांकि, अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने से वहां की राजनीति में चल रही उठापटक के चलते अभी अल कायदा इसकी घोषणा करने से बच रहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान 2021 में सत्ता में आने के बाद इंटरनेशल लेवल पर अपनी स्वीकार्यता को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। जिसके चलते उसने अमेरिका के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था जिसमें लिखा गया था कि वो अपनी सरजमीं से किसी भी आतंकी संगठन को ऑपरेट नहीं करने देगा। ऐसे में अगर अल कायदा सैफ अल आदेल को नया चीफ घोषित कर देता है तो इससे तालिबान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान

चूंकि आदेल पर अमेरिका ने 82 करोड़ का ईनाम रखा था। साथ ही ये तंजानिया और केन्या में अमेरिकी दूतावासों पर हमले की साजिश रच चुका है। हालांकि कई UN सदस्यों का मानना है कि आदेल के काफी समय से ईरान में रहने के चलते अलकायदा उसके चीफ बनने पर चुप्पी साधे हुए है। इन सदस्यों का कहना है कि ईरान एक शिया बहुल देश है जिसकी कमान शिया क्लेरिक्स के हाथों में है। जबकि अलकायदा एक सुन्नी आतंकी संगठन है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web