विमान में एयरहोस्टेस ने टॉयलेट जाने से रोका, यात्री को आ गया गुस्सा, सीट पर बैठे-बैठे ही कर दिया पेशाब

दुबई से अपनी पत्नी के साथ लौट रहे एक यात्री ने प्लेन में ही शर्मनाक हरकत कर दी। इस यात्री ने प्लेन में शराब पी रखी थी। इस दौरान वो टॉयलेट जाने के लिए सीट से उठा। जब उसे रोका गया तब उसने सीट पर ही सुसु कर दी।
नई दिल्ली। ट्रेवल करने के दौरान अन्य यात्रियों के सहयोग से भी यात्रा शांतिमय कट जाती है। अगर आसपास कोई ऐसा यात्री मिल जाता है जो हंगामा करने वाला होता है तो पूरा सफर टेंशन में गुजरता है। आपने भी कई बार ऐसे अनुभव किये होंगे। कई बार ट्रेन से ट्रेवल करने के दौरान कोई ऐसा शख्स मिल जाता है जो फोन पर जोर-जोर से बातें करता है। या फिर बिना हेडफोन के गाने सुनता है। ऐसे यात्री से लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे ही एक बद्तमीज यात्री ने दुबई से ब्रिटेन की फ्लाइट में लोगों को परेशान कर दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
लिओइड जॉनसन नाम का ये शख्स अपनी पत्नी के साथ दुबई से लौट रहा था। इस ब्रिटिश पैसेंजर ने प्लेन में अपनी सीट पर बैठे हुए ही सुसु कर दिया। प्लेन से उतरते ही शख्स को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। जांच में पता चला कि यात्री ने शराब पी रखी थी और इसी नशे में उसने ऐसी हरकत कर डाली। पैसेंजर आइल सीट पर बैठा था। जब उसे टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया, तब उसने वहीं बैठकर सुसु कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
छुट्टियों से लौट रहा था घर
Chapel-en-le-Frith का रहने वाला 39 साल का जॉनसन अपनी पत्नी के साथ दुबई छुट्टी मनाने गया था। दुबई से मेनचेस्टर लौटने के दौरान ये घटना हुई। जॉनसन ने फ्लाइट में जमकर शराब पी ली। इसके बाद प्लेन लैंड कर गया। प्लेन की लैंडिंग के बाद जॉनसन को टॉयलेट यूज करना था। लेकिन एयरहोस्टेस ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। लैंडिंग के बाद प्लेन में टॉयलेट का इस्तेमाल वर्जित है। लेकिन इस बात से जॉनसन को गुस्सा आ गया। उसने अपनी आइल सीट ओर बैठकर ही पेशाब कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कोर्ट में हुई सुनवाई
इस मामले की सुनवाई मेनचेस्टर कोर्ट में हुई। कोर्ट में कहा गया कि शख्स बेहद नशे में था और घटना के समय अपने पैर पर खड़ा होने की स्थिति में भी नहीं थी। उसके मुंह से तेज बदबू आ रही थी। फ्लाइट में जॉनसन ने लोगों को काफी तंग किया। पूरी फ्लाइट में उसने हंगामा किया और लैंडिंग के बाद टॉयलेट यूज करने की जिद्द करने लगा। ऐसा करने से रोके जाने पर उसने सीट पर ही पेशाब कर दिया और फिर बेसुध हो गया। कोर्ट ने जॉनसन पर फाइन लगाया लेकिन चूंकि उसपर किसी को नुकसान ना पहुंचाने की बात सबित हुई, इस वजह से उसे जेल नहीं हुई।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप