पाकिस्तान के बाद अब ब्रिटेन में भी टमाटर की किल्लत, खाली पड़े सुपर मॉल्स के स्टोर 

 
mall

पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली चीजों के बारे में तो रोजाना खबरें आ रही हैं लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यूरोप के किसी देश से यह खबर आ सकती है। वो देश भी ऐसा देश नहीं, बल्कि महाशक्ति ब्रिटेन है।

 

नई दिल्ली। Tomnato Crisis In Britain: पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली चीजों के बारे में तो रोजाना खबरें आ रही हैं लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यूरोप के किसी देश से यह खबर आ सकती है। वो देश भी ऐसा देश नहीं, बल्कि महाशक्ति ब्रिटेन है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में टमाटर (Britain Tomato Crisis) की किल्लत हो गई है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

वहां के सुपर मॉल्स में टमाटर के सेल्फ खाली पड़े हैं और ग्राहकों को इंतजार है कि जल्द टमाटर की किल्लत खत्म हो। कई यूजरों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले हैं। लोग अपने पोस्ट में दावा कर रहे हैं कि केवल टमाटर ही नहीं, मॉल्स के स्टोर से बहुत कुछ खत्म हो रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मोरक्को और स्पेन में भारी बारिश से तबाही
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में मोरक्को और स्पेन से टमाटर की सप्लाई होती है। मोरक्कों में पिछले 4 सप्ताह से बारिश हो रही है और वहां बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इससे टमाटर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और सप्लाई चेन भी बाधित हुई है, जिससे टमाटर के अलावा अन्य फलों और सब्जियों की आवक प्रभावित हो रही है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बारिश और बाढ़ के चलते नहीं पकी टमाटर की फसल
मोरक्को के अलावा स्पेन में भी पिछले कुछ समय से बारिश ने कहर बरपा रखा है। इससे टमाटर की फसल पक नहीं पाई है, जिससे उसकी आवक प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के सुपर मार्केट के प्रबंधक किसानों के संपर्क में हैं और जल्द ही टमाटर की कमी से निजात मिल पाएगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web