जापान, अफगानिस्तान के बाद अब एक और देश में भूकंप के तेज झटके, क्या सुनामी का भी है खतरा

जापान और अफगानिस्तान के फैजाबाद के बाद पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। 12 घंटे के दरम्यान तीन देशों में भूकंप रके झटकों ने दुनियाभर के भू-वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है।
नई दिल्ली। जापान और अफगानिस्तान के फैजाबाद के बाद पापुआ न्यू गिनी में भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस हुए हैं। 12 घंटे से भी कम वक्त के भीतर तीन देशों में भूकंप रके झटकों ने दुनियाभर के भू-वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है। इस तरह लोगों में सुनामी का खतरा (tsunami fear) बढ़ गया है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि पापुआ न्यू गिनी के दूरस्थ न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में रविवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। उनका कहना है कि सुनामी जैसी की कोई चेतावनी अभी जारी नहीं की गई है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इससे पहले शनिवार रात 10.27 मिनट पर जापान के होक्काइडो शहर में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। यूएसजीसी के अधिकारियों के मुताबिक, जापान के शहर में भूकंप की तीव्रता 6.1 रिएक्टर स्केल पर मांपी गई। 20 फरवरी को भी जापान में भूकंप आया था। उस वक्त इसकी तीव्रता 5.5 थी। हालांकि भूकंप में जान-माल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इसके बाद अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रविवार तड़के करीब 2:15 बजे 4.3 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 273 किमी उत्तर पूर्व में था।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
एएफपी के मुताबिक, अब रविवार सुबह पापुआ न्यू गिनी के दूरस्थ न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। लोगों में फैले सुनामी के डर को लेकर संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने आश्वस्त किया है कि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप की गहराई 38 किलोमीटर (23 मील) थी, और रविवार सुबह कम आबादी वाले वेस्ट न्यू ब्रिटेन द्वीपसमूह क्षेत्र में दर्ज की गई।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
भूकंप से लगभग 80 किलोमीटर दूर किम्बे शहर के पास वालिंडी प्लांटेशन रिज़ॉर्ट में झटके महसूस किए गए, लेकिन लोगों ने इसे "बहुत बुरा नहीं" बताया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप