अफगानिस्तान : प्रशासनिक बैठक के दौरान हुआ बम धमाका, तालिबानी गवर्नर की मौत

तालिबान के बल्ख प्रांत में एक प्रशासनिक बैठक के दौरान जबरदस्त बम धमाका हुआ. इसमें प्रांत के गवर्नर की जान चली गई। इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है।
काबुल। अफगानिस्तान के बल्ख में बड़ा बम धमाका हुआ है। इस धमाके में बल्ख प्रांत के तालिबानी गवर्नर दाऊद मुजामिल की मौत हो गई। यहां के पुलिस कमांड के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने कहा कि यह धमाका एक प्रशासनिक बैठक के दौरान हुआ। किसी भी समूह ने अब तक इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जानकारी के मुताबिक दाऊद मुजम्मिल के अलावा दो अन्य लोगों की मौत हो गई है। धमाका गुरुवार की सुबह हुआ था। अब तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि यह किस तरह का ब्लास्ट था। यहां की मीडिया का कहना है कि धमाका किसी साजिश के तहत किया गया जिसमें तालिबानी नेता को निशाना बनाया गया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय की इमारत के बाहर आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में सैकड़ों लोग घायल हुए थे। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही काबुल के सैन्य हवाई अड्डे के पास भी धमाका हुआ था। 12 दिसंबर को काबुल के एक होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था। यहां तीन लोगों की मौत हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बता दें कि मुजम्मिल उन शीर्ष अधिकारियों में शामिल हैं जो कि इस तरह की परिस्थिति में मारे गए हैं। धणाका मजार-ए-शरीफ में गवर्नर के कार्यालय के अंदर ही हुआ था। ऐसे में तालिबानी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं। स्थानीय तालिबानी पुलिस ने जांच शुरू की है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप