US से मिले घोस्ट ड्रोन क्या हैं, जिनके भरोसे रूस को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में यूक्रेन

 
ukraine crisis

पेंटागन के डिप्टी प्रेस सचिव सबरीना सिंह से पूछा गया कि यूक्रेन को अत्यधिक मॉडर्न टैंक क्यों नहीं दिए जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि नए टैंक्स के साथ इस्तेमाल करने और कीमत को लेकर समस्या है।

 

कीव। रूस से जारी युद्ध के बीच अमेरिका मजबूती से यूक्रेन के साथ खड़ा है। यूएस ने यूक्रेन के लिए 400 मिलियन डॉलर के सिक्योरिटी असिस्टेंट पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत पेंटागन की ओर से यूक्रेनी सेना को T-72 टैंक और HAWK मुहैया कराए जाएंगे, जो कि जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। यूक्रेन को मुहैया कराई जा रही सहायता सूची में एयर डिफेंस और आर्मर कैपेबिलिटी प्रमुख है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

US की ओर से यूक्रेन के लिए सहायता पैकेज में 1,100 फीनिक्स घोस्ट ड्रोन और 40 बख्तरबंद नावें भी शामिल हैं। साथ ही 250 M1117 बख्तरबंद वाहनों के नवीनीकरण के लिए धन भी मुहैया कराया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे यूक्रेनी सेना के रूस पर जवाबी हमले और घातक हो सकते हैं। वहीं, कीव की ओर से जर्मन लियोपार्ड या यूएस अब्राम जैसे मॉडर्न टैंक्स की भी मांग की गई है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

'चेक गणराज्य की डिफेंस इंडस्ट्री से आ रहे टैंक'
पेंटागन की डिप्टी प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा, 'टैंक चेक गणराज्य की डिफेंस इंडस्ट्री से आ रहे हैं और अमेरिका उनमें से 45 के नवीनीकरण के लिए भुगतान कर रहा है। वहीं, नीदरलैंड की सरकार 90 T-72s को लेकर हमारी प्रतिबद्धता के साथ बनी हुई है।' T-72s सोवियत-काल के टैंक हैं, जिन्हें और अधिक एडवांस बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत तक कुछ तैयार हो जाएंगे और बाकी को 2023 में डिलीवर किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

अत्यधिक मॉडर्न टैंक न देने पर उठे सवाल
डिप्टी प्रेस सचिव से पूछा गया कि यूक्रेन को अत्यधिक मॉडर्न टैंक क्यों नहीं दिए जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि नए टैंक्स के साथ इस्तेमाल करने और कीमत को लेकर समस्या है। उन्होंने कहा, 'ये ऐसे टैंक हैं जो यूक्रेन के सैनिक युद्ध के मैदान पर आसानी से यूज कर सकते हैं। साथ ही नए बैटल टैंक बहुत ज्यादा महंगे हैं। वहीं HAWK के जरिए यूक्रेनी सेना रूस के ड्रोन्स और मिसाइलों का काउंटर कर सकेगी।'

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web