फिर यूक्रेन पर रूस ने बरसाईं मिसाइलें, 9 लोगों की मौत, अपार्टमेंट का हिस्सा ढहा, इमरजेंसी ब्लैकआउट

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिन 'मुश्किलें' बढ़ने वाली हैं। पावर ग्रिड पर रूसी बमबारी होने से बिजली, बहते पानी और केंद्रीय हीटिंग की आपूर्ति को खतरा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख ने कहा कि पूर्व-मध्य शहर डिन्प्रो में एक अपार्टमेंट ब्लॉक से 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस इमारत का एक पूरा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है।
नई दिल्ली। रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। घटना यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर डिन्प्रो (Dnipro) शहर की है। यहां रूसी मिसाइल हमले में 9 मंजिला अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढेर हो गया और करीब 9 लोगों की मौत हो गई। 12 बच्चों समेत करीब 64 लोग घायल हुए हैं। जबकि बड़ी संख्या में लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। अब तक सिर्फ 20 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। हमले के बाद कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया है। यूक्रेन की महत्वपूर्ण ऊर्जा सुविधाओं को भी नुकसान पहुंचा है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
द एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको का हवाला देते हुए मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की। शनिवार को ये हमला कीव और पूर्वी शहर खार्किव में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमले के कुछ घंटे बाद हुआ है। पहला हमला असामान्य था, क्योंकि सायरन बजने से पहले ही मिसाइलों ने अपने लक्ष्य को भेद दिया। तब किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी, लेकिन मिसाइल के मलबे से एक क्षेत्र में आग लग गई और राजधानी के बाहर मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे बड़ी निजी बिजली कंपनी DTEK ने कई क्षेत्रों में आपातकालीन ब्लैकआउट की घोषणा की है। वहीं, रूसी दूतावास की तरफ से कहा गया है कि यूक्रेन में ब्रिटिश टैंक भेजने से संघर्ष 'तेज' होगा।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
मौके से 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिन 'मुश्किलें' बढ़ने वाली हैं। पावर ग्रिड पर रूसी बमबारी होने से बिजली, बहते पानी और केंद्रीय हीटिंग की आपूर्ति को खतरा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख ने कहा कि पूर्व-मध्य शहर नीप्रो में एक अपार्टमेंट ब्लॉक से 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस इमारत का एक पूरा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है। डिन्प्रो शहर के मेयर बोरिस फिलाटोव ने कहा कि ये बड़ी त्रासदी है। मैं घटनास्थल पर गया हूं। हम पूरी रात मलबे के बीच से गुजरेंगे। डिन्प्रो से कुछ तस्वीरें आई हैं। इनमें कुछ कारों के शवों के चारों ओर आग लगाते हुए दिखाया गया है। अपार्टमेंट ब्लॉक का एक बड़ा हिस्सा गायब था। इमारत का बाहरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से की अपील
वहीं, क्रिवी रिह के स्टील बनाने वाले शहर में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के गृहनगर में छह घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद जेलेंस्की ने पश्चिम से अपील की कि वह 'रूसी आतंक' के रूप में होने वाली मौतों को रोकने के लिए और ज्यादा हथियारों की आपूर्ति करे। वायु सेना ने कहा कि यूक्रेन ने विभिन्न प्रकार की 38 में से 25 रूसी मिसाइलों को मार गिराया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने यूक्रेन को चैलेंजर 2 टैंक और आर्टिलरी सिस्टम देने करने की घोषणा की है। ये ऐलान तब किया जब मॉस्को ने लगभग दो सप्ताह में पहली बार यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाकर नए सिरे से मिसाइल हमले किए।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
यूक्रेन में बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है रूस
उन्होंने कहा- हमारे सहयोगियों के पास जिस तरह के हथियार हैं और जिसकी उम्मीद हमारे सैनिक करते आए हैं, वो जल्द पूरी की जाए। दुनिया जानती है कि मौत के बीज बो रहे लोगों को क्या और कैसे रोकना है। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइलों ने खार्किव के पूर्वी क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र में महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाया। खार्किव क्षेत्र में पूरी तरह से बिजली गुल हो गई है। अब पानी की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है। मोल्दोवा के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि हवाई हमलों के बाद यूक्रेन की सीमा के पास देश के उत्तर में मिसाइल का मलबा मिला है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बता दें कि शनिवार का हमला तब हुआ जब पश्चिमी देश कीव में युद्धक टैंक भेजने पर विचार कर रहे थे। यूक्रेन ने कहा कि उनकी सेना छोटे शहर सोलेदार पर नियंत्रण रखने के लिए संघर्ष कर रही है, वहां रूस ने महीनों तक प्रयास किया और बड़ी संख्या में सैनिकों और संसाधनों का खोया है। गौरतलब रहे कि रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था। उसके बाद अक्टूबर से मिसाइलों और ड्रोन के जरिए अटैक कर रहा है और यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि वहां बड़े स्तर पर ब्लैकआउट समेत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के बाहर कोप्पलीव गांव में आवासीय बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि विस्फोट से 18 घरों की खिड़कियां और छतें टूट गईं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप