इजराइल में बने ई-एयरक्राफ्ट की टेस्ट फ्लाइट, एक बार चार्ज होने पर तय करेगा इतना सफर, पर्सनल यूज के लिए तैयार किया गया AIR ONE

इसका नाम AIR ONE रखा गया है, रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 1,200 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है। 

 
इजराइल में बने ई-एयरक्राफ्ट की टेस्ट फ्लाइट, एक बार चार्ज होने पर तय करेगा इतना सफर, पर्सनल यूज के लिए तैयार किया गया AIR ONE

इजराइल। इलेक्ट्रिक फ्लाईंग व्हीकल बनाने वाली इजराइल की स्टार्टअप कंपनी AIR ने एक ऐसा एयरक्राफ्ट बनाया है जो एक बार चार्ज करने पर 177 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। हाल ही में सिविल एविएशन अथॉरिटी के सुपरविजन में इसकी टेस्टिंग हुई। इसका नाम AIR ONE रखा गया है, रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 1,200 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, AIR कंपनी के CEO और कोफाउंडर रानी प्लॉट ने कहा, ये इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट 2024 तक बिक्री के लिए मार्केट में उतारा जाएगा। इसमें दो लोगों के बैठने की जगह रहेगी पायलट और पैसेंजर। इसकी कीमत एक करोड़ 22 लाख 48 हजार (150,000 डॉलर) होगी।

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

तो वहीं, रानी प्लॉट ने कहा, AIR ONE को पर्सनल यूज के लिए बनाया गया। इससे कम दूरी की यात्रा करना आसान होगा। ये ट्रैफिक जाम की स्थिति से आपको आसानी से बचा सकता है। इसके विंग्स फोल्डेबल हैं, ताकि पार्किंग में आसानी हो। ये किसी भी फ्लैट सरफेस पर टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है। ये एयरक्राफ्ट 250 किलोग्राम के सामान को ले जाने में सक्षम होगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web