अफगानिस्तान में तालिबान ने बना डाली 'सुपरकार', ऐसी जुगाड़ देख दुनिया भी हैरान, करोड़ों की गाड़ी में बन गई सिर्फ... देखें VIDEO

तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में बनी ये कार कोई आम कार नहीं है, बल्कि एक सुपरकार है। तालिबानियों ने इसे Mada 9 नाम दिया है। अब इस कार की दुनिया भर में काफी चर्चा हो रही है।
नई दिल्ली। तालिबान और तालिबान के शासन वाला अफगानिस्तान अक्सर कई अनोखी खबरों की वजह से चर्चा में रहता है। बंदूकों की दम पर अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाला तालिबान एक बार फिर से सुर्खियों में है। अब, तालिबान ने देश में एक कार लॉन्च की है, जिसे पूरी तरह से देश में ही बनाया गया है। खास बात यह है कि ये सिर्फ एक आम कार नहीं है, बल्कि एक सुपरकार है। तालिबानियों ने इसे Mada 9 नाम दिया है। अब इस कार की दुनिया भर में काफी चर्चा हो रही है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
Mada 9 नाम की यह सुपरकार अभी भी प्रोटोटाइप चरण में है। अफगानिस्तान के 30 इंजीनियरों की टीम ने इस कार को बनाया है। इसे बनाने में पूरे 5 साल लगे हैं। इसे बनाने में करीब 50 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 40 लाख भारतीय रुपये का खर्च आया है। सुपरकार का अनावरण तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी ने किया। इस कार को ENTOP नाम की कंपनी ने बनाया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
कौन सी जुगाड़ से बनाई कार?
अफगानिस्तान में बनाई गई इस सुपरकार में टोयोटा कोरोला का इंजन लगाया गया है, लेकिन इस कार के लिए इंजन में बदलाव किया गया है। अफगानिस्तान की टोलो न्यूज के मुताबिक, इंजन को इस तरह से मॉडिफाई किया गया है कि इसे हाई स्पीड में आसानी से चलाया जा सकता है। कार को विकसित करने वाली कंपनी ईएनटीओपी की भविष्य में कार में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन लगाने की योजना है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
किसी को नहीं पता कैसा है पावर आउटपुट
कंपनी का दावा है कि इंजीनियरों ने इस की टेस्टिंग भी की है, लेकिन इसका कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है। लगभग सभी तस्वीरों में कार खड़ी नजर आ रही है। वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि कार कैसी आवाज करती है या कार का इंटीरियर कैसा दिखता है। हालांकि, इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी दिखने वाला है। कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि कार का पावर आउटपुट कितना है। यह नहीं पता है कि इंजन कार के पीछे लगाया गया है या आगे लगाया गया है।
Unveiling ceremony of a car made by an Afghan engineer M. Raza Mohammadi. All qualified Afghan youths should rise to the occasion to play their innovative role in the reconstruction and development of Afghanistan. pic.twitter.com/gScHaBf7mp
— Suhail Shaheen. محمد سهیل شاهین (@suhailshaheen1) January 10, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
स्पोर्ट्स कार की तरह है पूरा डिजाइन
यह एक बेहद लो-स्लंग सुपरकार है, जिसे शायद स्क्रैच से बनाया गया है। फोटो में दिख रही कार के टायर समेत पूरी बॉडी ब्लैक कलर की है। स्पोर्टी लुक के लिए ब्रेक कैलिपर को लाल कलर में रखा गया है। इसका डिजाइन एक रेसर कार की तरह ही है। कार के टेल लैंप्स दिखने में बेहद स्लीक हैं, हेडलैंप्स के लिए LED लाइट हैं। इस सुपरकार का फ्रंट-एंड ग्रिल और बंपर काफी नीचे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप