भूकंप के जोरदार झटके लगे वानुअतु में, 7.0 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता, सुनामी का अलर्ट जारी

दक्षिण प्रशांत महासागरीय देश वानुअतु में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। इसके साथ ही देश में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूकंप का झटका काफी खतरनाक था। लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर की ओर भागे।
नई दिल्ली। दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में स्थित द्वीप देश वानुअतु में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रविवार रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई है। इसके साथ ही अधिकारियों ने यहां सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (The Pacific Tsunami Warning Centre) ने कहा कि वानुअतु के तटों के पास सुनामी का खतरा है। पहली बार अलर्ट जारी होने के बाद वानुअतु के कुछ लोग ऊंचे स्थानों की ओर चले गए हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धरती में बहुत बड़ा कंपन्न महसूस हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट विला के उत्तर में लगभग 400 किलोमीटर दूर सबसे बड़े द्वीप एस्पिरिटु सैंटो के उत्तरी खाड़ी के समुद्र में था।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक एस्पिरिटु सैंटो के हॉग हार्बर गांव के एक 22 वर्षीय छात्र केसन पोर ने कहा कि जब धरती हिली तो वह अपने दोस्तों के साथ समुद्र तट पर केकड़े की तलाश कर रहा था। केसन ने कहा कि जैसे ही धरती हिली तो हम सुरक्षित स्थान की ओर भागे।
पोर ने कहा कि यह काफी खतरनाक और भयभीत कर देने वाला भूकंप था। पोर ने कहा कि लगभग 1,000 लोगों के गांव में भूकंप से दहशत मच गई है। जब जोरदार झटका लगा तो घर पर रखे सामान गिर गए। लोग अपनी जान बचाने के लिए लिए घरों से बाहर आ गए और सुरक्षित स्थान की तलाश करने लगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
राजधानी के ग्रांड होटल एंड कसीनो में रिसेप्शनिस्ट नताशा जोएल ने कहा कि लोगों ने एटाफे द्वीप पर पोर्ट विला तक भूकंप महसूस किए। हालांकि भूकंप बहुत कम समय के लिए ही आया था। इसलिए गनीमत रही कि इसके चलते किसी तरह के जानमान का नुकसान नहीं हुआ।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप