PM Modi से बातचीत के लिए शाहबाज़ शरीफ ने UAE प्रेसिडेंट से की अपील, कहा- आपके भारत से बहुत अच्छे रिश्ते...

नई दिल्ली। शहबाज शरीफ ने पिछले हफ्ते यूनाइटेड अरब एमीरेट्स (UAE) के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान के सामने गुहार लगाई थी कि वो भारत को पाकिस्तान से बातचीत के लिए तैयार करें। पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहबाज ने जायद से कहा था कि आपके भारत और प्रधानमंत्री मोदी से बहुत अच्छे रिश्ते हैं और आप हमारे मुस्लिम भाई हैं। इसलिए भारत को हमसे बातचीत के लिए तैयार करें। वहीं, बीते दिन गल्फ कंट्रीज के न्यूज चैनल ‘अल अरबिया’ ने शहबाज का इंटरव्यू टेलिकास्ट किया था। इसमें ही शरीफ ने खुद मोदी और भारत से बातचीत को लेकर बेसब्री की बात कबूल की है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
शाहबाज पिछले हफ्ते जिनेवा से लौटते वक्त UAE गए थे। वहां से उन्हें बाढ़ राहत के लिए 1 अरब डॉलर का कर्ज भी मिला था। बाद में उन्होंने यहीं अल अरेबिया को इंटरव्यू दिया था। इसका कुछ हिस्सा मंगलवार को सामने आया था। बुधवार को दूसरे हिस्से में कुछ नई बातें सामने आईं। इंटरव्यू में एक सवाल पर पाकिस्तान के वजीर ए आजम कहते हैं, मैंने शेख नह्यान से मदद मांगी है। मैंने उनसे कहा है कि वो भारत को बातचीत के लिए तैयार करें।
यह खबर भी पढ़ें: Success: इस खूबसूरत लड़की ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS
UAE के भारत से बहुत अच्छे ताल्लुकात हैं और वो हमारा मुस्लिम भाई भी है। वो चाहे तो प्रधानमंत्री मोदी और भारत को बातचीत के लिए तैयार कर सकता है। पाकिस्तान अब अमन चाहता है और इसके लिए गंभीरता से बातचीत करना जरूरी है। मैंने शेख नह्यान से यह वादा भी किया है कि पाकिस्तान अब पूरी ईमानदारी से और नतीजे पाने के लिए बातचीत करना चाहता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भले ही कोई भी वादा या अपील की हो, लेकिन UAE ने शरीफ की बातों को गंभीरता से नहीं लिया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप