Russia Ukraine War: रूस ने किया दावा, सोलेडार शहर पर हमारा कब्जा, यूक्रेन ने दावे को किया खारिज, जानें क्या है पूरा मामला...

नई दिल्ली। यूक्रेन के पश्चिमी इलाके डोनटेस्क में सोलेडार नाम का एक छोटा कस्बा है। रूस की प्राइवेट मिलिट्री वैगनर ग्रुप ने दावा किया है कि उसने इस कस्बे पर कब्जा कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वैगनर कई हफ्तों से इसे कब्जाने के लिए मशक्कत कर रहा था। पुतिन के शेफ कहे जाने वाले और वैगनर ग्रुप के हेड येवगेनी प्रिगोजिन ने सोलेडार की एक नमक की खदान से फोटो शेयर की है। उसने दावा किया है उसके लड़ाकों ने 500 यूक्रेनी सैनिकों को मारकर कस्बे को जीत लिया है। वहीं यूक्रेन ने वैगनर के इस दावे को चुनौती दी है। राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। यूक्रेन के सैनिक डटकर दुश्मनों का सामना कर रहे हैं। यूक्रेन ने सोलेडार में 100 रूसी सैनिकों को मारने का दावा किया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बीते दिन एक भाषण में बताया था कि, सोलोडार पूरी तरह से तबाह हो चुका है वहां न के बराबर जिंदगी बची है। सोलोडार का पूरा इलाका लाशों से भरा है। पागलपन ऐसा ही दिखाई देता है। वहीं, अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक बाखमुत को दोबारा हासिल करने के लिए सोलोडार पर रूस का कब्जा जरूरी है। वहीं, अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि सोलेडार में कभी यूक्रेन को बढ़त मिलती है तो कभी रूस को। ये कस्बा दोनों देशों के कब्जे में रह चुका है। ऑस्टिन के मुताबिक सोलेडार में बहुत खतरनाक लड़ाई होती है। एफपी को एक घायल यूक्रेनी सैनिक ने बताया कि उनकी ब्रिगेड ने अब तक जितनी भी खूंखार लड़ाईयां लड़ी हैं उनमें सबसे खतरनाक सोलेडार की है। वहीं एक दूसरे सैनिक ने कहा कि लड़ाई में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें: VIDEO: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
आपको बता दे, सोलोडार का मतलब गिफ्ट ऑफ सॉल्ट यानी नमक का तोहफा होता है। युद्द से पहले यूक्रेन का 90 फीसदी नमक यहीं से आता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वैगनर ग्रुप जहां भी रूस के लिए लड़ाई करता है वहां अपने लिए भी कुछ फायदा ढूंढ़ता है। सोलोडार में सिर्फ नमक ही नहीं बल्कि एलबास्टर, सिरामिक के लिए कीमत चिकनी मिट्टी और कोयला भी है। जिस पर वैगनर ग्रुप के लिए येवगेनी प्रिगोजिन की नजर है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप