Russia Ukraine War: यूक्रेन के हमले में 63 रूसी सैनिकों की मौत, रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि, लगाए गंभीर आरोप

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन की ओर से 'हिमार्स' सिस्टम से छह रॉकेट दागे गए, जिनमें से दो को रूसी बलों ने नष्ट कर दिया।
 
Russia Ukraine War: यूक्रेन के हमले में 63 रूसी सैनिकों की मौत, रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि, लगाए गंभीर आरोप

मॉस्‍को। रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा की दोनेत्स्क में हुए यूक्रेनी हमले में 63 रूसी सैनिकों की मौत हो गई। रूस के नियंत्रण वाले दोनेत्स्क क्षेत्र में उस जगह रॉकेट हमला हुआ, जहां रूसी सैनिक तैनात थे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन की ओर से 'हिमार्स' सिस्टम से छह रॉकेट दागे गए, जिनमें से दो को रूसी बलों ने नष्ट कर दिया। वहीं, रूसी सेना ने बताया कि लुहांस्क में रविवार-सोमवार के बीच यूक्रेन के 50 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

रूसी सेना की ओर से बताया गया कि दो रॉकेट्स को नष्‍ट कर दिया गया था, लेकिन 4 मिसाइल जिनमें हाई-एक्‍सप्‍लोसिव थे, उसके कारण भारी नुकसान हुआ। रूसी सेना ने बताया कि 15 यूक्रेनी ड्रोन को भी मार गिराया गया है। ये अलग-अलग इलाकों में निशाना बनाए गए। 

यह खबर भी पढ़ें: VIDEO: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

लुहांस्क में रूस की तरफ से नियुक्त किए गए प्रशासक इगोर स्ट्रेल्कोव ने बताया कि यूक्रेनी हमले में सैकड़ों सैनिक हताहत हुए हैं। वहीं, रूसी सेना ने बताया कि बीते एक दिन में यूक्रेनी सेना ने लुहांस्क और दोनेस्क पर 400 हमले किए, जिससे करीब 16 हजार घरों में बिजली नहीं आ रही है। 

रूस लगातार कर रहा यूक्रेन पर हमले
बता दें, नए साल की पूर्व संध्या के बाद से कीव पर रूसी हमला लगातार जारी है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको के अनुसार, सोमवार को रूस ने कीव की ओर 40 से अधिक ड्रोन दागे, लेकिन उनमें से कुछ को नष्ट कर दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

उन्होंने कहा कि कीव में 22, बाहरी कीव क्षेत्र में तीन और पड़ोसी प्रांतों में 15 ड्रोन नष्ट किए गए। मेयर ने कहा कि राजधानी में एक बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया और शहर के एक जिले में विस्फोट भी हुआ।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web